सरगुजा

देश की जनता महंगाई से त्रस्त, विफल आर्थिक नीतियों के कारण देश में महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर- राकेश
23-Aug-2022 8:37 PM
देश की जनता महंगाई से त्रस्त, विफल आर्थिक नीतियों के कारण देश में महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर- राकेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 23 अगस्त।
नगर के राजीव भवन में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि देश की जनता महंगाई से त्रस्त हो गई है। दूध-दही जैसे खाद्य पदार्थ पर भी केंद्र सरकार ने जीएसटी लगा दिया है, कृषि उपकरण पर जीएसटी लगने से किसान परेशान हैं।

वर्ष 2013-14 का वो दौर याद कीजिए, जब मोदी जी देश के युवाओं और आम लोगों को कैसे-कैसे सपने दिखा रहे थे। अपने लगभग हर भाषण में वादा करते थे कि सत्ता में आते ही बेरोजगारी और महंगाई को खत्म कर देंगे। बहुत हुई महंगाई की मार जैसे नारों की गूंज हर जगह सुनाई दे रही थी। आज उन्हें सत्ता में आए 8 साल से ज्यादा हो गए है। लेकिन महंगाई और बेरोजगारी कम होने की बजाए आसमान छू रही है।

श्री गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार कि विफल आर्थिक नीतियों के कारण देश में महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर है। बीते 14 महीनों से महंगाई दर दोहरे अंकों में है। पेट्रोल, डीजल, सीएनजी एवं रसोई गैस से लेकर अनाज, दालें, कुकिंग ऑयल जैसी जरूरी चीजों की कीमतें भी आसमान छू रही हैं। मोदी सरकार द्वारा आटा, चावल, दही, पनीर, शहद, जैसी रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी लगाने से महंगाई और बढ़ी है। यहीं नहीं सरकार ने बच्चों के लिए पेंसिल और शार्पनर से लेकर हॉस्पिटल बेड एवं शमशान घाट के निर्माण पर भी जीएसटी लगा दी है। यूपीए शासन काल से तुलना करें तो आज हर चीज की कीमत बेहिसाब बढ़ी हुई है। कुछ चीजों के दाम दोगुने से भी अधिक हो गए हैं।

प्रेस वार्ता को महापौर डॉ. अजय तिर्की, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बालकृष्ण पाठक, जेपी श्रीवास्तव, द्वितेंद्र मिश्रा ने भी संबोधित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news