सरगुजा

भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण आज देश विषम परिस्थितियों से जूझ रहा है-पाठक
23-Aug-2022 8:54 PM
भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण आज देश विषम परिस्थितियों से जूझ रहा है-पाठक

कांग्रेस का महंगाई चौपाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,23 अगस्त।
जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आज स्थानीय राजीव भवन कांग्रेस कार्यालय के समक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर केंद्र की भाजपानीत सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में बढ़ती हुई महंगाई के विरोध में महंगाई चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में कांग्रेसजन और ग्रामीण उपस्थित हुए।

महंगाई चौपाल को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने वर्तमान परिवेश में देश की स्थिति और बढ़ती हुई महंगाई पर व्यापक चर्चा की तथा इस मुद्दों को जनआंदोलन बनाने का संकल्प लिया।

औषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने कहा कि आज देश की आर्थिक हालत अत्यंत दयनीय व चिंताजनक हो गई है। भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण आज देश विषम परिस्थितियों से जूझ रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघु राजन ने समय-समय पर सरकार को यह चेतावनी दी थी कि यदि देश की अर्थव्यवस्था को समय रहते ठीक ढंग से नियंत्रित नहीं किया गया तो यहां की हालात भी श्रीलंका जैसे हो जाएगी।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जेपी श्रीवास्तव ने कहा कि महंगाई मुद्दा कांग्रेस का आंदोलन नहीं है, यह वास्तव में जनता का आंदोलन हैं।
महापौर डॉ. अजय तिर्की ने कहा कि आज महंगाई के कारण कई परिवार टूटने के कगार पर पहुंच गए हैं क्योंकि कमाने वाला मुखिया की कमाई इस महंगाई के दौर में घर का खाना पीना और बच्चों की पढ़ाई लिखाई का खर्चा नहीं उठाया जा सकता। इस कारण परिवार में कलह और लड़ाई झगड़े बढ़ रहे हैं।

महंगाई चौपाल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री द्वितेंद्र मिश्रा ने कहा कि महंगाई की दर सन 2014 में 156 लाख करोड़ थी, वहीं 2 साल के अंदर 2016-17 में 146 लाख करोड़ घट गई। इस तरह जीडीपी कोरोनाकाल आने के पहले ही धड़ाम से नीचे गिरना शुरू हो गया था, न तो लोगों को रोजगार मिला और न ही रहने के लिए घर।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि महंगाई के कारण इंसान का जीना दूभर हो गया है। आम जनता की बुनियादी जरूरत रोटी कपड़ा और मकान भी जीएसटी में दायरे में आ गया है। सभी खाद्य और दवाइयां तथा अन्य कृषि उपकरण टेक्स के कारण अब महंगे दाम पर मिल रहे हैं।

महंगाई चौपाल को वरिष्ठ कांग्रेसी बसंत पांडे ,अरुण मिश्रा, सत्येंद्र तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत सिन्हा, अशफाक अली, हेमंती प्रजापति, मधु दीक्षित ,मदन जयसवाल, रजनी सिंह, अविनाश, सौरभ पांडे, मिथुन सिंह,साधना कश्यप आदि ने भी संबोधित किया। महंगाई चौपाल का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष दुर्गेश गुप्ता ने किया।

कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनय शर्मा व वायुश्री सिंह, अनूप मेहता, गुरप्रीत सिंह, काजू खान, अनिल सिंह, शकीला सिद्दीकी, पंकज शुक्ला, राजू ,अशोक अग्रवाल, नितिन चौरसिया, उत्तम राजवाड़े ,संजय सिंह, चुनना भाई, पार्षदगण गीता रजक, गीता श्रीवास्तव, गीता प्रजापति, मालती सिंह तथा ग्रामीण क्षेत्र से आए कांग्रेसजन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news