सरगुजा

आधी रात को मूसलाधार बारिश ने बरपाया कहर
25-Aug-2022 8:34 PM
आधी रात को मूसलाधार बारिश ने बरपाया कहर

  कच्चे मकान हुए जमींदोज, कई क्षतिग्रस्त, घरों में घुसा पानी, महापौर-अफसरों ने प्रभावित स्थल का किया निरीक्षण  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 25 अगस्त।
बुधवार की रात अंबिकापुर नगर में मूसलाधार बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। नगर के कनाबांध मोहल्ले में लगातार 3 घंटे बारिश होने पर दो मकान जमींदोज हो गए, वहीं 4 लोगों के कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त कोई भी कमरे के अंदर मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

सभी लोग मूसलाधार बारिश के बीच मकान गिरने की आशंका पर घर से बाहर निकल गए थे, जैसे ही वह बाहर निकले, कुछ देर बाद मकान भरभरा कर पूरी तरह जमींदोज हो गया। केनाबांध मोहल्ले में ही पांच अन्य लोगों के कच्चे मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हंै।

सूचना पर वार्ड पार्षद दीपक मिश्रा रात में ही मौके पर पहुंचकर प्रभावित लोगों को परशुराम भवन में आश्रय दिलवाया, वहीं गुरुवार की सुबह अंबिकापुर नगर निगम महापौर डॉ. अजय तिर्की, लोक निर्माण विभाग के प्रभारी शफी अहमद, कमिश्नर प्रतिष्ठा ममगाई सहित निगम के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच अवलोकन किए।

बुधवार की रात 10 बजे से अंबिकापुर नगर में मूसलाधार बारिश प्रारंभ हुई, जो लगातार रात 2 बजे तक होती रही, जिसके कारण केना बांध मोहल्ले में वशिष्ट यादव का कच्चा मकान धराशाई हो गया। वशिष्ट यादव का जो मकान गिरा, उसमें 6 किराएदार रहते थे, वे मकान गिरने की आशंका पर कुछ ही मिनट पहले बाहर निकले थे और फिर थोड़ी देर बाद ही मकान भरभरा कर गिर गया। किराएदार  मजदूरी करने वाले लोग हैं, उन्हें घर के अंदर से अपना सामान निकालने का भी मौका नहीं मिला, जिसके कारण उनका काफी सामान मकान के मलबे में दब गया।

केना बांध मोहल्ले में ही विजय भारती के कच्चे का मकान भी जमींदोज हो गया। इसके अलावा भारत कुर्रे संजय भारती, धरम जग्गू शिव, शिव भारती के कच्चे मकान के दीवार में जगह-जगह पर दरारें आ गई हंै।

उक्त सभी मकान लगभग रात 12 से 12.30 के बीच क्षतिग्रस्त व जमींदोज हुए हैं। जिस वक्त यह हादसा हुआ, वहां चीख-पुकार मच गई थी, लोग अगल-बगल के घरों में जाकर शरण लिए हुए थे।

लोगों ने आज सुबह मलबे में दबे कुछ सामान को बाहर निकाल पाए, बहुत सारी सामग्री उनका मलबे के नीचे ही दबा है। वशिष्ट यादव का जो मकान जमींदोज हुआ है उसमें जो किराएदार रहते थे, वे सभी मजदूरी करते हैं। उसके अलावा भरत कुर्रे, संजय भारती, विजय भारती, धरम जग्गू, शिव भारती का अपना-अपना कच्चा मकान था, जो क्षतिग्रस्त व जमींदोज हुआ है।

इस हादसे में नगद रुपए, खाद्य सामग्री, गैस-सिलेंडर, पेटी, अलमारी, बर्तन, चावल, पलंग सहित काफी सामान मलबे में दबकर क्षतिग्रस्त हो गया है। गुरुवार की सुबह महापौर डॉ. अजय तिर्की, लोक निर्माण विभाग के प्रभारी सफी अहमद एवं निगम कमिश्नर मौके पर पहुंचे तो वहां के वार्ड पार्षद दीपक मिश्रा एवं लोगों ने उन्हें अवगत कराते हुए अपनी पूरी व्यथा बताई, जिसके बाद जनप्रतिनिधियों ने लगभग 40 लोगों को कंपनी बाजार सामुदायिक भवन में शिफ्ट कराया है।

 घरों में घुसा पानी, नाली ओवरफ्लो
अंबिकापुर नगर में 3 घंटे की मूसलाधार बारिश के कारण 92 मिलीमीटर वर्षा हुई, जिसके कारण कई लोगों के घरों में पानी घुस गया। कई लोगों के घरों में तो 3 से 4 फीट पानी भर गया था। नगर चोरकाकछार मोहल्ले में शुभम सोनी के यहां लगभग 4 फीट पानी भर गया, जिसके कारण काफी सामान खराब हो गया, वहीं अटल यादव एवं रामजी प्रसाद साहू के मकान में भी पानी भर गया जिसके कारण लोग रातभर हलाकान रहे। इसके अलावा शहर के रिंग रोड एवं निचली बस्तियों के कई घरों में पानी भरने की तस्वीर लोग सोशल मीडिया में शेयर किए हंै। सबसे बड़ी बात यह है कि सिर्फ 45 मिनट में ही 50 मिलीमीटर वर्षा हो गई जिसके कारण लोगों के घरों में पानी घुसा और नाली ओवरफ्लो होकर बहने लगी। शहर के कई सडक़ों में तेज बारिश के कारण जलभराव जैसे स्थिति रही, बारिश बंद होने के बाद धीरे-धीरे जलस्तर नीचे हुआ।

केनाबांध में करंट से महिला की मौत
अंबिकापुर नगर के केनाबांध में संध्या गुप्ता की करंट से मौत हो गई। आसपास के लोगों ने बताया कि महिला अपने घर के पास विद्युत खंभे के पास कुछ काम करने गई हुई थी, उसी दौरान करंट खंभे से प्रवाहित हो गया और वह उसकी चपेट में आकर घायल हो गई। लोगों के द्वारा उसे मिशन अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news