सरगुजा

बदलाव की जगह बदला से काम करने लगी सरकार-अमित
25-Aug-2022 8:41 PM
बदलाव की जगह बदला से काम करने लगी सरकार-अमित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर 25 अगस्त।
सरगुजा जिला के धौरपुर में स्व. वीरभद्र सिंहदेव के शोकाकुल परिवार से भेंट करने अंबिकापुर पहुंचे जनता कांग्रेस के प्रमुख अमित जोगी ने सरगुजा प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि बहुत उम्मीद के साथ कांग्रेस सरकार को जनता ने अभूतपूर्व जनादेश दिया था, जनता ने जिस प्रकार जनादेश दिया था उससे लगा कि कांग्रेस बदलाव लाएगी, लेकिन अपने ही किए हुए वादे नियमितीकरण, 1500 मासिक भत्ता, रोजगार उपलब्ध कराना, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता इन सब को भूलकर अपने किए हुए और भी कई वादों को ना निभाकर सरकार आज बदलाव की जगह बदला से काम करने लगी है। 99 प्रतिशत कार्यों पर कांग्रेस सरकार कार्य नहीं कर पा रही है और ना ही उस ओर ध्यान दे पा रही है।

श्री जोगी ने कहा कि वह सरगुजा आ रहे थे तो उन्होंने लखनपुर उदयपुर क्षेत्र में देखा कि किसान अब तक धान की रोपाई नहीं कर पाए हैं। बारिश तो अभी हो रही है लेकिन लेट पानी की वजह से किसान अभी तक रोपा नहीं लगा पाए हैं। शासन को युद्ध स्तर पर सरगुजा संभाग में सर्वे कराकर तत्काल किसानों को मुआवजा व बीमा का लाभ दिलाना चाहिए।

श्री जोगी ने कहा कि सरगुजा खनिज माफियाओं का गढ़ बन गया है, सीमावर्ती इलाका होने का माफिया फायदा उठा रहे हैं। अधिकारियों से सांठगांठ कर यह लोग यहां का रेत, कोयला, बॉक्साइट, ग्रेनाइट प्रदेश से बाहर स्मगलिंग कर रहे हैं। पूरे देश में एक प्रकार की प्रणाली जीएसटी लागू है, लेकिन यहां बीएसटी लागू है, जीएसटी में भले छूट मिल जाए लेकिन बीएसटी पूरा वसूला जा रहा है।

श्री जोगी ने कहा कि कोयला उत्खनन से हसदेव क्षेत्र में पर्यावरण संकट गहरा रहा है। घाटबरा से मदनपुर बॉर्डर तक का क्षेत्र वहां फेस टू और फेस थ्री माइनिंग की अनुमति से 3.30 लाख पेड़ कटेंगे।

पेड़ तो काटेंगे ही साथ ही बिलासपुर संभाग की जीवनदायिनी हसदेव बांगो बांध का केचमेंट एरिया आधे से भी कम हो जाएगा। हमारी पार्टी द्वारा मानसून सत्र में संकल्प लाया गया कि स्वीकृति को निरस्त किया जाए। मुझे खुशी है कि विधानसभा सत्र के दौरान दोनों दलों के नेताओं ने सर्वसम्मति से से पास किया। श्री जोगी ने कहा कि अगर क्षेत्र में कोयला उत्खनन होगा तो हम इसका विरोध करेंगे।
सरगुजा और बस्तर में खुले एम्स

वार्ता के दौरान श्री जोगी ने कहा कि सरगुजा और बस्तर अभी भी स्वास्थ्य और शिक्षा के मामले में बहुत पीछे हैं। वह भारत सरकार से मांग करते हैं कि सरगुजा और बस्तर में एम्स खोलें। इसके लिए वह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मिलने और बात करने की भी बात कही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news