सरगुजा

जर्जर भवन, खुले मंच पर पढ़ रहे बच्चे
26-Aug-2022 4:56 PM
जर्जर भवन, खुले मंच पर पढ़ रहे बच्चे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 26 अगस्त।
जपं क्षेत्र के कई ऐसे ग्राम पंचायत है जहां बदहाल स्कूल भवनों के चर्चे आम है। जर्जर गिरती दीवारों के बीच स्कूली छात्र-छात्राएं अपने भविष्य तलाश रहे हैं। शासन-प्रशासन को इन बेहाल स्कूल भवनों की पता होकर भी पता नहीं है।
ऐसा ही एक स्कूल भवन ब्लाक लखनपुर के ग्राम पंचायत जूडवानी का है जहां प्रायमरी स्कूल भवन के दीवारो में दरार पड़ जाने कारण स्कूली बच्चों को सार्वजनिक गणेश पंडाल में खुले आसमान नीचे तथा आंगन बाड़ी केन्द्रमें पढ़ाया जा रहा है।
सिर्फ एक पंचायत की बात नहीं है क्षेत्र में ऐसे कई स्कूल भवन है जहां स्कूली छात्र इस अव्यवस्था की दंश झेल रहे हैं ।

पुराने तो पुराने नये स्कूल भवनों के गुणवत्ता की पोल बरसात के दिनों में स्वत खुलने लगी है । प्राइमरी स्कूल हो या, माशा भवन हाईस्कूल भवन या छात्रावास भवन कहीं न कहीं छत टपकने प्लास्टर गिरने दीवारों के फटने की शिकायत क्षेत्र में आये दिन होने लगी है।
बहरहाल ग्राम पंचायत जूड़वानी प्रायमरी स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं ने बताया कि स्कूल भवन तकरीबन 14-15 वर्ष पुरानी है। भवन कीदीवार खुद ब खुद फटने लगी है। इसकी जानकारी खड शिक्षाधिकारी को दे दी गई है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्कूल क्लास गणेश पंडाल तथा आंगन बाड़ी भवन में संचालित किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news