जान्जगीर-चाम्पा

एनएसयूआई का चक्काजाम, कॉलेज पहुंच मार्ग के लिए अस्थाई रोड बना
26-Aug-2022 6:49 PM
एनएसयूआई का चक्काजाम, कॉलेज पहुंच मार्ग के लिए अस्थाई रोड बना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला, 26 अगस्त। शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय बोड़ला के पहुंच मार्ग को जल संसाधन विभाग द्वारा पानी की निकासी के लिए मार्ग अवरूद्ध कर दिया गया था, जिसके लिए कई बार पत्राचार करने के बाद भी विगत 15 दिनों से रोड बंद था। कल एनएसयूआई द्वारा चक्काजाम के पश्चात तत्काल सुबह ही अस्थाई रोड का निर्माण किया गया।

एनएसयूआई द्वारा कल चक्कजाम कर प्रशासन को नींद से जगाया गया. नेशनल हाईवे को एनएसयूआई द्वारा बाधित किया गया। चक्काजाम की सूचना मिलते तत्काल थाना प्रभारी चुरेंद्र साहब पहुंचे एवम बातचीत कर तत्काल रास्ते निकलने की पहल की एवम जल संसाधन के ईई भगौरिया जी को बोड़ला बुलाया गया।

ईई द्वारा कहा गया कि महाविद्यालय में अवरुद्ध मार्ग पर जल संसाधन विभाग द्वारा बड़ा पुल बनवाने की बात कही एवं बरसात के बाद तत्काल काम चालू करने की बात कही।

इस मौके पर एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश सचिव बंटी खान पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष यशवंत कुर्रे बृजेश चतुर्वेदी विनोद साहू रूपेश विष्णु पटेल बलदेव झरिया बल्लू अजय सत्यानंद राहुल दिलीप निलेश सुखचंद रत्नेश पीतांबर दुलारी रोहित अनिल शैलेंद्र बलराम पिंटू दुजराम दिग्विजय राहुल राकेश इत्यादि एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news