सरगुजा

अध्यक्ष आईएनसी ने शीघ्र छत्तीसगढ़ आने का आश्वासन दिया
26-Aug-2022 8:06 PM
अध्यक्ष आईएनसी ने शीघ्र छत्तीसगढ़ आने का आश्वासन दिया

बीएससी नर्सिंग में प्रवेश के लिए परसेंटाइल हटाने की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 26 अगस्त।
अंबिकापुर प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज एसोसिएशन की गत दिनों प्रदेश स्तरीय बैठक में सर्वसम्मति से कई निर्णय लिया गया। मांग की गई कि पिछले वर्ष की तरह बीएससी नर्सिंग में प्रवेश हेतु व्यापमं द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में शामिल सभी विद्यार्थियों को पात्र किया जाए अर्थात 12वीं की मेरिट के आधार पर कॉलेजों में वे आवेदन कर प्रवेश पा सके।  इस संबंध में एसोसिएशन ने छत्तीसगढ़ शासन और इंडियन नर्सिंग काउंसिल को गत दिनों एक ज्ञापन भी सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया कि काउंसलिंग में 50 परसेंटाइल सामान्य व पिछड़ा वर्ग व 40 परसेंटाइल आजा व आजा जा विद्यार्थियों मात्र को पात्र की सुविधा घोषित किया गया है। उक्त नियम के कारण छत्तीसगढ़ में लगभग 30 हजार विद्यार्थी अपात्र हो गए हैं अर्थात नर्सिंग पाठ्यक्रम प्रवेश के लिए वंचित कर दिया गया है। इस संबंध में संचनालय चिकित्सा शिक्षा के अधिकारियों ने बताया कि व्यापमं द्वारा की गई परीक्षा में लगभग 31,000 विद्यार्थियों ने भाग लिया था और 18000 अभ्यार्थियों ही पात्र प्रवेश परीक्षा में योग्य पाए गए इनमें से 6800 सीटों के लिए मात्र 4900 ने ऑनलाइन पंजीयन किया।

एसोसिएशन ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि ज्ञापन सौंपने के दौरान गृह मंत्री छत्तीसगढ़ द्वारा इंडियन नर्सिंग कौंसिल अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार से छत्तीसगढ़ राज्य के नर्सिंग कॉलेजों के प्रवेश एवं परसेंटाइल की बाध्यता समाप्त करने के विषय पर विस्तृत चर्चा की गई।

चर्चा के दौरान अध्यक्ष आईएनसी ने बताया कि इस विषय पर सकारात्मक दिशा में कार्य किया जाएगा। चर्चा में गृहमंत्री द्वारा प्रदेश में नर्सिंग विषय पर अच्छी योजना लागू करने हेतु छत्तीसगढ़ आने का निमंत्रण भी दिया गया, जिस पर अध्यक्ष आईएनसी ने शीघ्र छत्तीसगढ़ आने की बात कही।

इस दौरान प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ प्रेसिडेंट महेंद्र चौबे, सचिव महेश अग्रवाल, ट्रेजर आशीष अग्रवाल, उपाध्यक्ष शशांक रस्तोगी, पीके द्विवेदी,कमल यादव, विशाल दिक्षित, नरेंद्र स्वर्णकार, डॉ आशुतोष शुक्ला, डॉ प्रफुल्ल गुप्ता, अविनाश जयसवाल, सह सचिव डॉ नवीन बागरेचा, प्रमोद वालवार, प्रमोद पांडे, संजय नागरिया, डॉ मानक साहू, लाल चंदेश्वर, सौरव बाफना, नलिन बाफना, विवेक अग्रवाल, एकांत चंद्राकर, सहित अन्य उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news