राजनांदगांव

प्रभु श्रीराम की कथा मानव जीवन को भवसागर से कराती है पार- गीता
06-Sep-2022 3:52 PM
प्रभु श्रीराम की कथा मानव जीवन को भवसागर से कराती है पार- गीता

राजनांदगांव, 6 सितंबर। ग्राम छुरियाडोंगरी में ग्रामीणों के तत्वावधान में गत् दिनों रामसप्ताह उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू व अध्यक्षता गोंडवाना महासभा धमधागढ़ अध्यक्ष एमडी ठाकुर ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य ललतिा कंवर, किसान मोर्चा महामंत्री घासीराम साहू, भाजपा कार्यकर्ता मनीष त्रिपाठी, पूर्व मंडल अध्यक्ष आत्माराम चंद्रवंशी, जनपद सदस्य जानकी खेमचंद साहू, जनपद सदस्य द्रोपती मंडावी, सरपंच ज्ञानेश्वरी चंदू साहू शामिल थी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिपं अध्यक्ष श्रीमती साहू ने मातृशक्तियों को तीजा, गणेश चतुर्थी, राधाअष्टमी एवं  शिक्षक दिवस की बधाई देते कहा कि प्रभु श्रीराम नाम का गुणगान हमें भवसागर से पार करा देता है। उनकी कृपा दृष्टि से हमारा जीवन सफल हो जाता है।

अध्यक्षता करते एमडी ठाकुर ने कहा कि प्रभु की लीलाएं और उनका जीवन हमें आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित करते हैं। उनका प्रेम जनमानस के लिए संदेश है कि सदैव सदाचारी जीवनयापन करना चाहिए। जिपं सदस्य ललिता कंवर ने भगवान श्रीराम के आदर्शों को जीवन में अपनाने कहा।

उन्होंने छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व विकास के आध्यात्मिक ज्ञान की ओर ध्यान देने की बात भी कहीं। इस अवसर पर बुदुराम श्रीवास, रूपलाल  मंडावी, छन्नू यादव, यमुना साहू, रामकुमार मंडावी, अगरूराम, संतराम, देवकुमार, सुरेंद्र सिंह, आयोजक समिति के समस्त पदाधिकारी एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news