रायगढ़

सिंचाई विभाग के जलाशय में अवैध कब्जे और निर्माण की कलेक्टर से शिकायत
06-Sep-2022 4:22 PM
सिंचाई विभाग के जलाशय में अवैध कब्जे और निर्माण की कलेक्टर से शिकायत

रायगढ़, 6 सितंबर। किरोड़ीमल नगर पंचायत स्थित सिंचाई विभाग के जलाशय में हो रहे अवैध कब्जे और निर्माण से स्थानीय लोगों में रोष है। अजीत जोगी युवा मोर्चा के सदस्यों ने जिलाधीश को ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है।  

इस संबंध में कुछ दिन पहले अजीत जोगी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पिंटू सिंह द्वारा मौके पर जाकर सारी स्थिति को स्वयं अवलोकन किया गया था। उन्होंने इस संबंध में विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि आज हमारे द्वारा जिला मुख्यालय रायगढ़ से लगे किरोड़ीमल नगर पंचायत क्षेत्र में धड़ल्ले से हो अवैध अतिक्रमण को लेकर बीते कुछ महीनों से लगातार स्थानीय मीडिया में खबरें प्रकाशित अथवा प्रचारित होते रही हैं। इसी कड़ी में जब पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं ने किरोड़ीमल नगर पंचायत के कथित चिन्हित क्षेत्र वार्ड नं 5 का मौका मुआयना किया गया तो प्रथम दृष्टया क्षेत्र में स्थित सिंचाई विभाग रायगढ़ के अंतर्गत आने वाले जलाशय क्षेत्र और जलाशय को फ्लाईऐश से अवैध तरीके से पाटकर स्थानीय लोगों द्वारा अवैध कब्जा और निर्माण देखने को मिला है। क्षेत्र के जागरूक नागरिकों से पूछताछ की गई तो पता चला कि कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नगर पंचायत के अफसरों के संरक्षण में ही इस जलाशय पर कुछ लोगों के द्वारा उच्चतम न्यायालय के दिशानिर्देश के विपरीत कब्जा और निर्माण किया गया है

और वर्तमान में भी किया जा रहा है जो कि न सिर्फ पूरी तरह से छग जल अधिनियम की धारा के प्रतिकूल है बल्कि प्रशासनिक रूप से भी पूरी तरह से अवैध है। अजीत जोगी युवा मोर्चा के सदस्यों ने आज जिलाधीश को इस आशय का ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news