रायगढ़

जेपीएल भेजे गये कोयले में मिलावट
06-Sep-2022 4:52 PM
जेपीएल भेजे गये कोयले में मिलावट

2 ट्रेलर ड्रायवर गिरफ्तार, 2 फरार, चार वाहन जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 सितंबर।
पूंजीपथरा पुलिस द्वारा अच्छे गुणवत्ता के कोयला पर मिलावट कर कम्पनियों में खराब कोयला पहुंचाने वाले दो ट्रेलर वाहन के चालकों को धोखाधड़ी के अपराध में कल गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, वहीं 2 वाहन चालको की तलाश की जा रही है। पूंजीपथरा पुलिस द्वारा वाहन स्वामी एवं कोल ट्रेडिंग कंपनी की भूमिका की जांच की जा रही है।

ट्रांसपोर्ट कम्पनी जी.एम. रोड लाईन के मुंशी सद्दाख खान खरसिया ने 4 सितंबर को थाना पूंजीपथरा में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ट्रांसपोर्ट कम्पनी को जे.पी.एल. के तरफ से एस.ई.सी.एल छाल कोयला खदान से जी -15 ग्रेड का कोयला ट्रांसपोटिंग का डीओ मिला है। 02 सितंबर को वाहन कमांक सीजी 13 एल ए 4800 का चालक मुकेश, सीजी 13 एलए 4798 का चालक उदय कुमार, सीजी 13 यूए 4796 का चालक चंदन सिंह और वाहन क्रमांक सीजी 12जेड 3290 का चालक दीपक सिंह , उक्त चारों वाहन में एस.ई.सी.एल. छाल खदान से जी -15 ग्रेड का कोयला जे.पी.एल. के लिए निकले थे।

तीन सितंबर को जेपीएल के सिक्युरिटी से जानकारी मिली कि चारों वाहन के चालक द्वारा कोयला को जेपीएल तमनार न ले जाकर रात में ग्राम पाली के पास कोयला का हेरा-फेरी ( अल्टी पल्टी ) कर निकले हैं। चारों ट्रेलर वाहन के चालक पर थाना पूंजीपथरा में धोखाधड़ी का नामजद अपराध पंजीबद्ध कर जेपीएल सिक्युरिटी सुपरवाइजर के निशानदेही पर चारों ट्रेलर वाहन को जब्त कर थाना पूंजीपथरा लाया गया।

पूंजीपथरा पुलिस द्वारा आरोपी  ट्रेलर वाहन के चालक चंदन कुमार यादव (25) रेगनिया झारखंड हाल मुकाम जी.एम. रोड लाइन कार्यालय खरसिया जिला रायगढ़ (छ.ग.), वाहन के चालक दीपक सिंह (19) बरहपान मध्य प्रदेश हाल मुकाम जीएम रोड लाइंस कार्यालय खरसिया को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। ट्रेलर वाहन कमांक सीजी 13 एलए 4800 का चालक मुकेश तथा वाहन क्रमांक सीजी 13 एलए 4798 का चालक उदय कुमार फरार है, जिनकी पतासाजी की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news