रायगढ़

लगातार हो रही चोरियों पर कार्रवाई करने की मांग
07-Sep-2022 5:51 PM
लगातार हो रही चोरियों पर कार्रवाई करने की मांग

ट्रेलर मालिक कल्याण संघ ने एसपी के नाम सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 7 सितंबर। रायगढ़ जिले में ट्रेलर और उनके पार्ट्स की लगातार हो रहे चोरी के मामले में आज ट्रेलर मालिक संघ ने पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपते हुए इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।

पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपे गए ज्ञापन में ट्रेलर मालिक कल्याण संघ ने कहा है कि रायगढ़ शहर अंतर्गत लगातार ट्रेलर वाहन की चोरियों में पिछले कुछ महीनों से बढ़ोतरी हुई है। अभी पिछले अगस्त महीने में भी लगभग 3 ट्रेलर चोरी हुई, जिसकी रिपोर्ट संबंधित सिटी कोतवाली एवं कोतरा रोड थाने में दर्ज करवाई गई है, जिसमें एक टेलर वाहन बिलासपुर के पास बरामद हुआ एवं अन्य वाहनों का आज तक कोई पता नहीं चल पाया है।

ट्रेलर वाहनों के साथ ही साथ ट्रेलर वाहनों के  टायर पार्ट्स, बैटरी, डीजल चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। उसी प्रकार ट्रेलर बनाने वाले मिस्त्रीयों के गैरेजो से भी इस प्रकार की घटनाएं लगातार घटित हो रही है। ट्रेलर मालिक संघ ने  पूर्व में भी ट्रेलर चोरी के संबंध में  ज्ञापन दिया गया था जिसमें उनके द्वारा  पुलिस को सबूत के साथ वीडियो दिया गया था, जिससे एक ट्रेलर की बरामदगी शक्ति में एक यार्ड पर की गई थी। इसके बावजूद लगातार चोरी की इन घटनाओं को देखकर ऐसे लगता है कि चोरी की घटनाएं रात्रि में पुलिस की गस्त की कमी के कारण हो रही हैं जिससे चोरों का मनोबल बहुत ज्यादा बढ़ गया है और यही वजह है चोरों के द्वारा लगातार चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है।

ट्रेलर मालिक कल्याण संघ का यह भी कहना था कि शहर में लगातार वाहनों और उनके पार्ट्स की चोरियों के पीछे यहां के कबाडिय़ों की भूमिका संदिग्ध नजर आती है। चुंकि अज्ञात चोरों के द्वारा रात्रि में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोरी के सामान को आसपास के कबाडिय़ों के ठिकानों में आसानी से खपाते आ रहे हैं। जिससे कबाड़ी और चोरों की मिलीभगत से लगातार चोरी होने की आशंका जताई जा रही है। 

ट्रेलर मालिक कल्याण संघ ने आज एक बार फिर इस मामले में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए रात्रि में पुलिस की गश्त बढ़ाने के साथ ही साथ इन चोरों एवं कबाडिय़ों पर पुलिस कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें एवं पूर्व में जो चोरी हुई है उसका भी जल्द खुलासा करते हुए पीडि़त को न्याय दिलाने की मांग की गई है। 

ट्रेलर मालिक कल्याण संघ का यह भी कहना था कि  जिस प्रकार से आज महंगाई के समय में डीजल तेल, बैटरी, पार्ट्स, गाडिय़ों की कीमत और व्यवसाय वैसे ही महंगाई से प्रभावित है अगर उसके ऊपर प्रकार की लगातार चोरिया होती रही तो हम मजबूरी बस गाडिय़ों को खड़ा करने के अलावा हमारे पास और कोई विकल्प नहीं है।

ज्ञापन सौंपने वालों में सतीश चैबे, दयानंद पटनायक, सीताराम पटेल, आकाश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, नितीन शर्मा, मनोज सिंह, विनय विश्वकर्मा, दीपक बापोडिया के अलावा ट्रेलर मालिक कल्याण संघ के सदस्य उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news