रायगढ़

प्राथमिक शाला नवा मुंडा में शिक्षक सम्मान समारोह
07-Sep-2022 6:43 PM
प्राथमिक शाला नवा मुंडा में शिक्षक सम्मान समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लैलूंगा, 7 सितंबर। प्राथमिक शाला नवामुड़ा संकुल केंद्र लमडान विकासखंड लैलूंगा जिला रायगढ़ में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति तथा पालक द्वारा शिक्षक दिवस का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर महिला समूह के द्वारा शिक्षक नंदकिशोर सतपथी जी का चरण प्रक्षालन कर तिलक चंदन लगाकर पुष्पाहार से स्वागत किया गया उसके पश्चात विधिवत रूप से डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा का शिक्षक सतपथी एवं शाला विकास समिति के अध्यक्ष  जोसेफ बड़ा एवं शिक्षाविद सेम खलखो  के द्वारा पूजन अर्चन के पश्चात समिति के सभी सदस्यों पालको एवं छात्रों द्वारा डॉ राधाकृष्णन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर तिलक चंदन लगाया गया तत्पश्चात बच्चों एवं महिला समूह के द्वारा स्वागत गीत के साथ-साथ शिक्षक को पुष्पगुच्छ भेंट किया गया तथा शिक्षाविद  द्वारा माल्यार्पण कर अध्यक्ष के द्वारा उपहार भेंट किया गया इस शिक्षक दिवस समारोह का मंच संचालन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जसीनता किंडो व पालक कमला एकता द्वारा किया गया।

समिति के अध्यक्ष द्वारा बच्चों और पालको को शिक्षक के सम्मान एवं उनके द्वारा बताए गए बातों को अमल करने हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं शिक्षक द्वारा साला एवं बच्चों के प्रति किए जा रहे समर्पण की भावना को व्यक्त किया । इसी तरह संबोधन की अगली कड़ी में शिक्षाविद श्री खलखो द्वारा शिक्षक द्वारा किए जा रहे हैं ।

कार्यकलापों की सराहना करते हुए एक अच्छे समाज का निर्माण करने हेतु गुरु की महत्ता पर प्रकाश डाला गया अंत में शिक्षक श्री सतपथी  के द्वारा समारोह को संबोधित करते हुए यह बताया गया कि समाज निर्माण एवं व्यक्तित्व निर्माण हेतु एक शिक्षक की क्या भूमिका होती है जिससे शिक्षक को एक अच्छे समाज का निर्माता कहा जाता है ।

अंत में शिक्षक द्वारा अपने उद्बोधन में बच्चों के माध्यम से पालकों को गुरु दक्षिणा के रूप में पूरे मोहल्ले को नशा मुक्त बनाने के लिए संकल्प दिलाया और आज के इस शिक्षक दिवस को यादगार बनाने के लिए शाला प्रांगण में बच्चों एवं पालकों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news