रायगढ़

नीट के टॉप टेन में रायगढ़ की शिवानी
09-Sep-2022 3:50 PM
नीट के टॉप टेन में रायगढ़ की शिवानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 9 सितंबर। 
रायगढ़ जिले के घरघोड़ा विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम भालुमार निवासी एवं रायगढ़ विकासखण्ड शास. प्राथ.शाला गेरवानी में पदस्थ शिक्षक देवलाल पटेल की बेटी शिवानी पटेल ने अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होने वाली नीट की परीक्षा में 99.73 प्रतिशत अंक अर्जित कर अखिल भारतीय स्तर पर टॉप टेन में स्थान बनाते हुए क्षेत्र का मान बढ़ाया है।

 शिवानी मेडिकल पढ़ाई पूर्ण करने के पश्चात यूपीएससी द्वारा आयोजित किए जाने वाली सीएमएस एग्जाम के माध्यम से मेडिकल ऑफिसर बनना चाहती हंै एवं चिकित्सा क्षेत्र में महत्वपूर्ण सुधार करने की भावना रखती है  जिससे कि आम आदमी तक चिकित्सा आसानी से पहुंच सके।  देवलाल पटेल की दो पुत्रियों में शिवानी पटेल बड़ी और अंजली पटेल छोटी बेटी हैं। शिवानी पटेल बचपन से ही मेधावी छात्रा रही हैं। प्राथमिक विद्यालय स्तर पर एवं हाई हायर सेकेंडरी की परीक्षा में सदैव 95 फीसदी से ज्यादा अंक अर्जित करती रही है। शिवानी प्राथमिक स्तर पर नवोदय विद्यालय की परीक्षा में भी जिले में प्रथम स्थान अर्जित की थी।

शिवानी पटेल की माता मीना पटेल गृहणी हैं एवं पिता देवलाल पटेल की शिक्षक हैं। शिवानी की इस उपलब्धि से ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं को  प्रेरणा मिलेगी एवं परिवार सहित ग्राम निवासियों ने भी प्रसन्नता जाहिर की हैं । शिवानी भविष्य में शासकीय सेवा प्राप्त कर अपने पिता की तरह कार्यक्षेत्र में ईमानदारी पूर्वक राष्ट्र की सेवा करना चाहती है ।

शालेय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक भोजराम पटेल तथा उनके मित्रों शुभचिंतकों ने देवलाल पटेल के पुत्री की इस गौरवशाली उपलब्धि पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामना प्रदान की है।
इसी प्रकार अखिल भारतीय अघरिया समाज के केंद्रीय अध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गेसमोती पटेल, कोषाध्यक्ष द्वारिका पटेल, महासचिव दीनदयाल पटेल, सचिव धनंजय पटेल, सोशल मीडिया सचिव विजय पटेल और समस्त पदाधिकारियों एवं घरघोड़ा क्षेत्र के लोगों ने भी शिवानी की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उसे अंचल का गौरव बताया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news