रायगढ़

नीट: प्रदेश में रायगढ़ के ओम प्रभु ने किया टॉप
09-Sep-2022 4:51 PM
नीट: प्रदेश में रायगढ़ के ओम प्रभु ने किया टॉप

खुशी मनाने घर लौटे तो पता चला हो गई लाखों की चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 9 सितंबर।
रायगढ़ के ओमप्रभु साहू नीट में छत्तीसगढ़ टॉपर बन गए हैं। उन्हें 720 अंक और 99.9 परसेंट हासिल हुए हैं। ओम की ऑल इंडिया रैंकिंग 44 है।
मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट यूजी 2022 में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से ओम प्रभु ने 44 वां स्थान प्राप्त किया है। परिवार युवक के साथ रायपुर से रायगढ़ घर लौटकर आया। परिवार खुशियां मनाने की तैयारी कर रहा था। इसी बीच उन्हें चोरी की जानकारी मिली।

ओमप्रभु ने बताया कि उन्होंने घर में ही रहकर ऑनलाइन पढ़ाई करते हुए नीट की तैयारी की है। ओमप्रभु साहू ने अपने सक्सेस का क्रेडिट अपने बड़े भाई और बहनों को दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी बड़ी दीदी स्नेहा साहू भुवनेश्वर में डेंटिस्ट हैं, जबकि एक भाई और बहन हैदराबाद में आईआईटी कर रहे हैं। उनसे मार्गदर्शन लेकर ही उन्होंने नीट की तैयारी की थी।

एक तरफ तो ओमप्रभु के घर में नीट स्टेट टॉपर बनने की खुशी है, तो वहीं उनके घर में करीब 30 लाख रुपए की चोरी हो गई है, इससे वे परेशान भी हैं। ओम ने बताया कि उनके घर से हीरे की अंगूठी, सोने की चेन, सोने के सिक्के, रानी हार, कंगन समेत नगद रुपए चोरी हो गए। उन्होंने कहा कि मंगलवार 6 सितंबर को वे अपने पिता कृष्ण कुमार साहू और मम्मी के साथ रायपुर गए थे। जब आज गुरुवार को वे लौटे, तो उन्हें अपने घर का ताला टूटा हुआ मिला।

ओम ने बताया कि जब उन्होंने घर के अंदर जाकर देखा, तो अलमारी का ताला भी टूटा मिला और सामान बिखरे पड़े थे। चोरों ने नगद समेत आभूषणों को पार कर दिया है। ओम का घर रायगढ़ शहर के बंदे अली फातमी नगर में है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया है। ओमप्रभु के पापा कृष्ण कुमार साहू ने बताया कि उन्होंने पाई-पाई जोडक़र अपनी बेटियों की शादी के लिए गहने खरीदे थे। करीब 29 लाख रुपए के गहने और 1 लाख नगद की चोरी हुई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news