रायगढ़

लापरवाही, सीएमओ का तीन दिन का वेतन रोकने निर्देश
10-Sep-2022 6:07 PM
लापरवाही, सीएमओ का तीन दिन का वेतन रोकने निर्देश

रायगढ़, 10 सितंबर। घरघोड़ा नगर पंचायत में नगर पालिका अधिकारी द्वारा दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही की शिकायतें मिल रही थी, जिस पर कलेक्टर ने वेतन रोकने निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रदेश व्यापी भेंट मुलाकात दौरे के तहत 14 सितम्बर को भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत घरघोड़ा आगमन हो रहा है उनके होने वाले घरघोड़ा प्रवास को लेकर कलेक्टर रायगढ़ रानू साहू तैयारियों का जायजा लेने घरघोड़ा पहुंची थी।

तैयारियों के निरीक्षण के दौरान यह बात सामने आई कि घरघोड़ा नगर पालिका अधिकारी सुमित मेहता मुख्यालय में निवास नहीं करते हैं, हर शुक्रवार को कार्यालय से नदारद होकर सोमवार को लेट से  लौटते हैं, जिससे पूरे कार्यालय की व्यवस्था चौपट हो गयी है। कार्य के प्रति लापरवाही की जानकारी सामने आते ही कलेक्टर रानू साहू ने सीएमओ को कड़ी फटकार लगाते हुए 3 दिन का वेतन नो वर्क नो पेय का आदेश जारी करने के निर्देश दिये है।

इस संबंध में घरघोड़ा एसडीएम डिगेश पटेल ने बताया कि नगर पालिका अधिकारी द्वारा कार्य को लेकर लापरवाही की जा रही थी, जिस पर जिला कलेक्टर द्वारा वेतन काटने का निर्देश दिया है आदेश का परिपालन किया गया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news