राजनांदगांव

वापस मिलेंगे सहारा इंडिया के निवेशकों को 7 करोड़
15-Sep-2022 1:08 PM
 वापस मिलेंगे सहारा इंडिया के निवेशकों को 7 करोड़

कलेक्टर ने चिटफंड कंपनी में फंसे निवेशकों को दी राहत, 16 से मिलेगी राशि
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 सितंबर
। चिटफंड कंपनी में फंसे निवेशकों को राज्य सरकार के मंशानुरूप जिला प्रशासन ने रकम वापसी कराने की मुहिम को रफ्तार मिली है। कलेक्टर डोमन सिंह ने सहारा इंडिया के निवेशकों से मुलाकात करते उन्हें 7 करोड़ रुपए वापस करने की जानकारी दी। इसके बाद निवेशकों ने अपनी हड़ताल समाप्त की।

कलेक्टर ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा वर्तमान में सहारा इंडिया के निवेशकों को राशि लौटाने के लिए 7 करोड़ रुपए उपलब्ध है। जिसके लिए गठित समिति द्वारा राशि वापसी हेतु प्राप्त आवेदनों का तहसीलदारों एवं कंपनी के प्रतिनिधियों से सत्यापन कार्य कराया जा रहा है। कंपनी के सत्यापन उपरान्त वास्तविक देय राशि का निवेशकों को समान अनुपात में भुगतान किए जाने का निर्णय लिया गया है।

इस दौरान सहारा इंडिया के निवेशकों द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि जिन निवेशकों का बीस हजार रुपए से कम निवेश हैं, उन्हें शत-प्रतिशत निवेश का भुगतान कराया जाए, जो निवेशक पूर्व में आवेदन नहीं कर पाए थे, उनका आवेदन लिया जाए। कलेक्टर ने सुझावों पर विचार करने का आश्वासन दिया।

चर्चा के बाद निवेशकों ने अपना धरना कार्यक्रम समाप्त कर दिया गया। इस दौरान श्री विमल जैन, पुनाराम सिन्हा,  शेषनारायण देवांगन सहित अन्य निवेशकगण व अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने गत् दिनों बैठक लेकर कहा था कि सहारा चिटफंड कंपनी में निवेश करने वाले हितग्राहियों को 16 सितंबर से हितग्राहियों द्वारा निवेश राशि का आबंटन की प्रक्रिया प्रारंभ किया जाएगा। इसके लिए कलेक्टर ने अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सीएल मारकंडे एवं सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को सभी प्रकार की कार्रवाई करने निर्देशित किया है। कलेक्टर ने कहा है कि जिन हितग्राहियों का राशि वितरण के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है, उन्हें निश्चित तौर पर राशि मिलेइस बात पर विशेष ध्यान रखते सभी प्रारंभिक कार्रवाई पूर्ण कर लेने कहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news