राजनांदगांव

नए तहसील एलबी नगर में शामिल करने का ग्रामीणों ने किया विरोध
15-Sep-2022 1:19 PM
 नए तहसील एलबी नगर में शामिल करने का  ग्रामीणों ने किया विरोध

डुंडेरा पंचायत के ग्रामीण पहुंचे कलेक्टोरेट, डोंगरगढ़ तहसील में रखने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 सितंबर।
 हाल ही में नए तहसील बनाए गए लालबहादुर नगर की प्रशासनिक नक्शे को लेकर विवाद शुरू हो गया है। डोंगरगढ़ तहसील के  डुंडेरा के ग्रामीणों ने नए तहसील में शामिल किए जाने के निर्णय को वापस लेने की मांग करते गुरुवार को  कलेक्टोरेट पहुंचकर आपत्ति दर्ज की है। 

ग्रामीणों का कहना है कि व्यवहारिक रूप से यह फैसला कतई उचित नहीं है, क्योंकि दूरी के लिहाज से लालबहादुर नगर ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण बन गया है। डोंगरगढ़ की दूरी सिर्फ 15 किमी है। जबकि नवीन तहसील लालबहादुर नगर 35 किमी दूर स्थित है। ऐसे में व्यवहारिक रूप से ग्रामीणों और किसानों को प्रशासनिक कामकाज के निपटारे के लिए लालबहादुर नगर जाने के लिए दोगुनी दूरी तय करनी पड़ेगी। 

डोंगरगढ़ तहसील में यथावत ग्राम पंचायत को शामिल रखने की मांग करते बड़ी संख्या में महिला एवं पुरूष आज कलेक्टोरेट पहुंचे। कलेक्टर के नाम ज्ञापन देते हुए ग्रामीणों ने खुलकर नवीन तहसील में नाम जोडऩे का विरोध किया। डोंगरगढ़ तहसील में ही पूर्ववत ग्राम पंचायत को जोडऩे की कलेक्टर से ग्रामीणों ने मांग की है। जिसमें प्रमुख रूप से सरपंच, उपसरपंच समेत पंच पदाधिकारी व ग्रामीणजन शामिल थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news