गरियाबंद

नक्सलियों ने पेड़ गिरा कर मार्ग किया अवरूद्ध, बांधे बैनर, फेंके पर्चे
21-Sep-2022 3:15 PM
नक्सलियों ने पेड़ गिरा कर मार्ग किया अवरूद्ध, बांधे बैनर, फेंके पर्चे

21 से 27 तक माओवादी स्थापना दिवस मनाने की अपील

यूट्यूबर की हत्या स्वीकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 21 सितंबर।
क्षेत्र मे अपनी मौजूदगी का अहसास दिलाते हुए सोमवार एवं मंगलवार की दरमियानी रात नक्सलियों ने राजापड़ाव क्षेत्र के गरहाडीह गौरगांव मार्ग पर पेड़ काटकर अपनी मौजूदगी को दर्शातें माओवादी स्थापना दिवस मनाने आव्हान किया। मैनपुर से लगभग 35 किमी दूर शोभा थाना अन्तर्गत ग्राम गरहाडीह गौरगांव मार्ग पर माओवादियों ने पेड़ काटकर मार्ग को पूरी तरह से जाम कर दिया, जिससे आने जाने वाले राहगीरो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात्रि लगभग 12 बजे से मंगलवार सुबह 4 बजे के बीच नक्सलियों ने गरहाडीह गौरगांव मार्ग के बीच सोंढुर पुलिया के पास मार्ग के बीचो बीच पेड़ गिराते हुए बैनर पोस्टर भी लगाये हैं। नक्सलियों द्वारा छोड़े गये बैनर पोस्टर में दिनांक 21 से 27 सितंबर तक माओवादी द्वारा अपना 18वीं वर्षगांठ मनाने की अपील की गई है।
बैनर पर्चे में इलाके के एक यू ट्यूबर  हिंदू मरकाम को पुलिस का मुखबिर बताते हुए गोली मारकर हत्या कर देने की बात लिखी हुई है।

ज्ञात हो कि करीब हफ्ते भर पहले यूट्यूबर को ओडिशा में गोली मारी गई थी। नक्सलियों के खिलाफ दो दर्जन से ज्यादा वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए थे। मौके पर पहुंची शोभा थाना पुलिस टीम, सीआरपीएफ के जवानों ने तुरंत बैनर और पोस्टर जब्त कर लिए, साथ ही गिराये गये पेड़ को हटाकर आवागमन बहाल किया गया है। पुलिस द्वारा सर्चिंग जारी है, उक्त घटना के पीछे माओवादी उदंती एरिया कमेटी ने अपना हाथ बताया है।

इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर अनुज कुमार गुप्ता ने चर्चा में बताया कि मंगलवार सुबह सूचना मिली कि अज्ञात नक्सलियों द्वारा शोभा थाना क्षेत्र अंतर्गत राजापड़ाव क्षेत्र के गरहाडीह और गौरगांव के बीच पेड़ गिराकर बैनर पोस्टर लगाये है। सूचना मिलते ही पुलिस आज सुबह घटना स्थल पहुंचे आसपास के क्षेत्र की सर्चिंग कर बैनर पोस्टर जब्त किया और पेड़ हटाकर आवागमन बहाल किया पुलिस द्वारा सर्चिंग जारी है एवं इस घटना के पीछे माओवादी उदंती एरिया कमेटी ने अपना हाथ बताया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news