बलौदा बाजार

रेल्वे में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाला गिरफ्तार
14-Oct-2022 5:16 PM
रेल्वे में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाला गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,14 अक्टूबर। रेल्वे में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

पुलिस को मूलचंद लहरे निवासी ग्राम डिग्गी ने लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि ग्राम चुचरूंगपुर के सरजू प्रसाद घृतलहरे  ने रेल्वे एवं पुलिस विभाग मे नौकरी लगाने का झांसा देकर प्रार्थी से 4,00,000 की मांग किया। इस बहकावे में आकर प्रार्थी द्वारा आरोपी को एडवांस के रूप में आरोपी को 60,000 दे दिया गया। आरोपी सरजू प्रसाद घृतलहरे द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर प्रार्थी को धोखे में रखकर पैसा लिया गया और पैसे वापस मांगने पर गुमराह करता रहा। नौकरी नही लगाने पर प्रार्थी लगातार अपने पैसे वापस करने की गोहार, आरोपी से करता रहा। लेकिन आरोपी टाल मटोल कर प्रार्थी को गुमराह करता रहा, जिससे परेशान होकर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया।

रिपोर्ट पर थाना सुहेला में आरोपी के विरुद्ध धारा 420 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

आरोपी को उसके निवासी ग्राम चुचरूंगपुर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर आरोपी द्वारा प्रार्थी से पूर्व परिचित होना बताया प्रार्थी नौकरी की तलाश में था, जिसका फायदा उठाकर पैसा कमाने की लालच में आकर प्रार्थी के साथ धोखाधड़ी कर लगभग 60,000 रुपए लेना स्वीकार* किया। गिरफ्तारी पश्चात आरोपी सरजू प्रसाद घृतलहरे चुचरूंगपुर को न्यायिक रिमांड में न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news