बलौदा बाजार

लावारिस मवेशियों के लिए पशु पालक जिम्मेदार, होगी कार्रवाई
14-Oct-2022 7:26 PM
लावारिस मवेशियों के लिए पशु पालक जिम्मेदार, होगी कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 14 अक्टूबर। प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण अभियान के तहत मुख्य मार्ग पर बैठने वाले आवारा पशुओं से सडक़ों में जाम है  एवं होने वाले घटना दुर्घटना से बचाव के लिए मवेशियों को कांजी हाउस में रखने की व्यवस्था एवं क्षेत्रवार कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है तक संबंध में मुख्य नगरपालिका अधिकारी यमन देवांगन द्वारा आवश्यक निर्देश दिए जाने सभाकक्ष में कर्मचारियों की आवश्यक बैठक ली गई।

बैठक में नगर पालिका  द्वारा नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वाडो में चल रहे विकास कार्यों के संबंध में चर्चा एवं समीक्षा की गई। बैठक में रोका छेका के साथ मणिकांचन केंद्र एवं सफाई व्यवस्था व राजस्व वसूली के साथ अन्य कार्यों की समीक्षा एवं कर्मचारियों से चर्चा करते हुए नगर पालिका डोगरगढ़ से स्थानांतरण पश्चात प्रथम बैठक में नव पदस्थ मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा नगरपालिका के कर्मचारियों के पूर्व आवंटित कार्य की जानकारी देते हुए सभी से परिचय प्राप्त किया गया

मुख्य नगरपालिका अधिकारी यमन देवांगन ने मुख्य मार्ग में मवेशियों के बैठने से होने वाली परेशानी से आम जनता को तकलीफ होती है इसके लिए सडक़ के मध्य मुख्य चौक चौराहों पर बैठे पशुओं को हटाने के लिए नगर पालिका उप अभियंताओं को नोडल एवं अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी हटाने में लगाई गई है साथ ही मवेशियों के पशु मालिकों को चिन्हित कर अर्थदंड की वसूली की कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए हैं नगरपालिका के सभाकक्ष में आहूत बैठक के दौरान उप अभियंता राजेश कुमार सोनी युगल किशोर साहू कमलेश्वरी गुरु पंचायत स्वच्छता निरीक्षक मनोज कश्यप स्थापना लिपिक अमित कुमार वर्मा सहायक राजस्व निरीक्षक सत्येंद्र सिन्हा प्रसून शर्मा भुनेश्वर साहू सुरेंद्र सोना आनंद राठौर तुलसीराम यादव समय पाल जय वर्मा रामनरेश मत आंवले एन यू एन एम के विकास राय अमिता ठाकुर दीपिका बंजारे प्रीति ठाकुर हिंदू साहू सुनीता साहू सुभाषिनी शिंदे कैलाश सोनी किशोर यादव प्रताप मलैया सोनू खान संजय साहू टिकेंद्र त्रिवेदी गुरुदत्त तिवारी सहित अन्य कर्मचारी गण उपस्थित थे

गौठानो में चारा पैरा रखने के निर्देश

नगर पालिका के मवेशियों बाजार स्थित कांजी हाउस में रखे गए मवेशियों को खिलाने के पैरा एवं चारा रखने का निर्देश दिया गया है वर्तमान में त्यौहार का समय है ऐसे में मुख्य मार्ग में भीड़भाड़ रहती है मवेशियों द्वारा यातायात प्रभावित ना हो इस बात का ध्यान रखना जरूरी है साथ ही मुख्य मार्ग में वह बाजार क्षेत्र में दुकान के बाहर अवैध रूप से सामान निकाल कर व्यवसाय करने से यातायात प्रभावित होता है ऐसे व्यवसायियों को भी चिन्हित का नोटिस दिए जाने के साथ ही आवश्यक कार्रवाई किए जाने टीम गठित कर कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news