बलौदा बाजार

फर्जी लुभावने स्कीम वाले लिंक या मैसेज से सचेत रहें
15-Oct-2022 6:05 PM
फर्जी लुभावने स्कीम वाले लिंक या मैसेज से सचेत रहें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार,15 अक्टूबर। पुलिस टीम द्वारा आम-जनों को यातायात नियमों का पालन कराने एवं साइबर अपराध के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देने के लिए लगातार यातायात एवं साइबर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

इसी तारतम्य में यातायात-सायबर जागरूकता अभियान के तहत  14 अक्टूबर को दाऊ कल्याण सिंह महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उप-पुलिस अधीक्षक यातायात अमृत कुजुर, निरीक्षक नरेश चौहान प्रभारी यातायात बलौदाबाजार द्वारा यातायात नियमों की जानकारी देते हुए बताया गया कि, मार्ग में चलते समय हमेशा बॉये दिशा का प्रयोग करे, चलने के लिए फूटपाथ का प्रयोग या रोड किनारे चले, सडक़ पार करने के लिए चौक-चौराहा या मार्ग के गेप में बने जेब्रा क्रासिंग से ही मार्ग पार करें। रोड क्रास करते समय यह भली-भांति देख ले की दॉये-बाये से कोई वाहन, जानवर तो नहीं आ रही है, सडक़ पार करने के दौरान हाथ का ईशारा देकर पूर्ण सुरक्षित होकर ही रोड क्रास करें।

मार्ग में चलने के दौरान सडक़ पर न दौड़े, वाहन से बाहर हाथ न निकाले , चलते वाहन में सुरक्षित बैठे, वाहन रूकने के बाद ही चढ़े व उतरे, हमेशा ही किनारे पर उतरे, बस का इंतजार हमेशा लाईन में रहकर करें, उतरने वाले यात्री को प्राथमिकता देवे। यातायात नियमों के संबंध में छात्र-छात्राओं को बताया गया कि नाबालिग छात्र-छात्राए वाहन न चलाए, वाहन चलाते पाए जाने पर वाहन स्वामी पर जुर्माना किया जाता है। दोपहिया वाहन चालन के दौरान चालक व सवार दोनों को हेलमेट धारण करना एवं चारपहिया वाहन चालन के दौरान चालक व सवार को सीटबेल्ट लगाना अनिवार्य है, बताकर यातायात नियमों का पालन करने व अपने परिवार, पड़ोसी एवं दोस्तों को भी पालन कराने अपील की गई।

कार्यक्रम में साइबर सेल से आरक्षक कुमार जायसवाल द्वारा उपस्थित शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध एवं सायबर ठगी आदि से सचेत रहने के संबंध में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। सोशल मीडिया, फेसबुक, व्हाट्सएप, का सही उपयोग किसी भी प्रकार का लुभावने एवं लालची लिंक या मैसेज आने पर हमेशा सतर्क रहने एवं साइबर ठगी करने वाले जाल-साजों से सदैव सतर्क रहने के उपायों के संबंध में बताया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news