बलौदा बाजार

ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा, 2 गिरफ्तार
16-Oct-2022 4:06 PM
ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा, 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 बलौदाबाजार, 16 अक्टूबर।
  सिमगा नगर में 2 आरोपियों को ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का संचालन करते हुए पकड़ा गया है। आरोपियों से 47,000 कीमत मूल्य का 3 मोबाइल, 1 लैपटॉप जब्त किया गया।

पुलिस के अनुसार 14 अक्टूबर को सायबर सेल प्रभारी एवं स्टाफ के अवैध क्रिकेट सट्टा कार्यवाही के लिए रवाना होकर घटना स्थल एमडी बिरियानी सेंटर मेन रोड सिमगा में छापा मारा गया, जिसमें ललीत देवांगन, भावेश देवांगन को ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा लगाते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।

आरोपियों के कब्जे से मोबाईल फोन 3 नग व 1 नग लेपटॉप को बरामद किया गया। मोबाईल एवं लेपटॉप को चेक करने पर आरोपीगण द्वारा मिलकर कान्हा ऑनलाईन बुक प्रमोशन एड में ऑनलाईन साईड ग्रेंड एक्सचेंज, पावर एक्सचेंज, बैट फॉर विन, 99 डेली एक्सचेंज ऑनलाईन साईटों में विगत क्रिकेट मैच इंडिया साउथ अफ्रीका सीरिज, एशिया कप, 20-20 कप सीरिज में क्रिकेट के प्रत्येक बाल, प्रत्येक रन में ऑनलाईन तरीके से तथा सोशल मीडिया मे माध्यम से रूपये पैसे का दांव लगाकर ऑनलाईन सट्टा खेलाना पाया गया।

मौके पर आरोपी ललीत देवांगन से 01 एक मोबाईल कीमती 10,000, सिल्वर कलर एचपी कम्पनी का 1 लेपटॉप कीमती 20,000 एवं आरोपी भावेश देवांगन से 01 आसमानी नीला लकर का रियलमी कम्पनी का मोबाईल कीमती 9000, काला रंग का रेडमी कम्पनी का 01 मोबाईल कीमती ?8000 दोनो आरोपियों से कुल जुमला कीमती 47,000 को समक्ष गवाहन के मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस मे लिया गया।

आरोपीगण का कृत्य अपराध धारा 4 (क) जुआ एक्ट का घटित करना पाये जाने से दोनों आरोपियों को 14 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा कम से कम 400 ग्राहकों से लगभग 20 लाख रुपए का सट्टा आनलाईन माध्यम से लगाने की बात स्वीकार किए हैं। आरोपियों के विरुद्ध पृथक से धारा 151 दंड प्रक्रिया के तहत भी कार्यवाही किया गया है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news