बलौदा बाजार

करमदा गोठान में गाय की मौत, कलेक्टर ने कराई जांच, निमोनिया से हुई गाय की मौत - रिपोर्ट
17-Oct-2022 2:42 PM
करमदा गोठान में गाय की मौत, कलेक्टर ने कराई जांच, निमोनिया से हुई गाय की मौत - रिपोर्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,17 अक्टूबर।
करमदा गोठान में गाय की मौत पर कलेक्टर ने जांच कराई। जिसमें पता चला कि निमोनिया से गाय की मौत हुई है। स्वस्थ पशुओं में संक्रमण फैलने से रोकने मृत गाय के शव को तत्काल आइसोलेट किया गया। लाश को ले जाने ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया। गोठान में चारा -पानी का पर्याप्त इंतजाम है।

ज्ञात हो कि  कलेक्टर रजत बंसल ने करमदा गौठान में गाय की मृत्यु संबंधी सूचना को गम्भीरता से लेते जिला पंचायत सीईओ को जाँच के आदेश दिए थे। जिस पर सँयुक्त जांच दल ने मौके का मुयायना एवं गाँव वालों से जानकारी लेकर विस्तृत रिपोर्ट कलेक्टर रजत बंसल को सौंपी है।

रिपोर्ट में बताया गया कि किसान, ग्रामीण एवं सरपंच, सचिव द्वारा आपसी सहमति से फसलों को लावारिश मवेशियों से बचाने के लिए गोठान में अस्थाई रूप से मवेशियों को चराने हेतु चरवाहा एवं चारे-पानी की समुचित व्यवस्था किया गया है। 14 अक्टूबर को 1 बीमार मवेशी की मृत्यु चारे-पानी की कमी के कारण नहीं होना पाया गया। पशु चिकित्सक द्वारा प्रस्तुत पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मवेशी को निमोनिया की बीमारी से मृत होना बताया गया।

साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि उक्त गाय 3-4 दिनों से बीमार हालत में थी। जब गाय की मृत्यु हुई, तब उसे अन्य स्वस्थ गायों के समूह से अलग करने के लिए ट्रैक्टर मशीन का उपयोग करते हुए उसे दूर ले जाया गया। चूंकि गाय की लाश को दूर हटाने के लिए मजदूर की व्यवस्था में विलंब हो रहा था एवं किसी भी तरह संक्रमण स्वस्थ पशुओं में ना फैले, इसलिए उक्त गाय की लाश को तत्काल अलग करना जरूरी था। इसी दौरान उक्त गाय की लाश का फोटो ले लिया गया, जो सोशल  मीडिया में तेजी से वायरल हुआ। साथ ही उक्त गौठान में पर्याप्त मात्रा में चारा पानी की समुचित  व्यवस्था है। किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news