बलौदा बाजार

शिक्षक ने मारा थप्पड़, छात्र के कान का परदा फटा, निलंबित
19-Oct-2022 7:37 PM
शिक्षक ने मारा थप्पड़, छात्र के कान का परदा फटा, निलंबित

बलौदाबाजार, 19 अक्टूबर। ग्राम रवान स्थित अंबुजा विद्यापीठ में एक टीचर ने दसवीं के छात्र को ऐसी थप्पड़ लगाई कि उसके कान का पर्दा फट गया। बच्चे का इलाज रायपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसके कान का पर्दा फट गया है। पिता ने शिक्षक कमलेश मिश्रा के विरुद्ध कडी कार्रवाई की मांग की।

शहर में निवास करने वाले श्रीसीमेंट में उप महाप्रबंधक के पद पर पदस्थ विमल कुमार झा का बेटा निशांत झा (15) रवान स्थित अंबुजा विद्यापीठ स्कूल के कक्षा 10वीं का छात्र है। आरोप है कि 13 अक्टूबर को दूसरा पीरियेड शुरू होने से ठीक पहले चार छात्र मिलकर एक छात्र को मार रहे थे जिसकी शिकायत मार खाने वाले छात्र ने अंग्रेजी के शिक्षक कमलेश मिश्रा से की। तीन छात्रों ने तो अपनी गलती स्वीकार कर मांफी मांग ली लेकिन चौथे छात्र निशांत ने घटना में शामिल होने की बात से इंकार किया। अंबुजा विद्यापीठ के प्राचार्य संजय कुमार पाण्डेय का कहना है कि क्लास रूम में लगे सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट है कि चारों छात्र मारपीट की इस घटना में शामिल थे। मगर एक छात्र मानने को तैयार नहीं था और टीचर से ही लगातार बहस कर रहा था जिस पर आक्रोशित टीचर ने छात्र को थप्पड़ मारने के लिए हाथ उठाया। मार से बचने के लिए निशांत ने मुंह घूमा लिया जिससे उसके बाई कान पर थप्पड़ पड़ी। जिसके बाद छात्र ने दर्द की शिकायत की तो उसे कंपनी के हॉस्पिटल ले जाकर डॉक्टर को भी दिखाया गया। टीचर को इस कृत्य के कारण निलंबित कर दिया गया। जबकि पिता ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news