बस्तर

देर रात पत्रकार पर चाकू से हमला, घायल
27-Oct-2022 4:34 PM
देर रात पत्रकार पर चाकू से हमला, घायल

आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करते अस्पताल में धरना-प्रदर्शन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर,  27 अक्टूबर।
नई दुनिया के वरिष्ठ पत्रकार रितेश पांडेय पर देर रात असामाजिक तत्वों ने लूटपाट करने के साथ ही चाकू से हमला किया, जिससे वे घायल हो गए। घटना की जानकारी गुरुवार की सुबह जैसे ही संघ के पदाधिकारी व सदस्यों को लगी, तत्काल अस्पताल पहुँच हालचाल जाना, व आरोपियों की गिरफ्तार करने की मांग करते हुए अस्पताल में ही धरना-प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।

मामले की जानकारी देते हुए घायल पत्रकार रितेश पांडेय ने बताया कि बुधवार की रात को ऑफिस का काम खत्म करने के बाद घर जाने को निकले कि अचानक वृंदावन कॉलोनी के पास 4 से 5 युवकों ने उन्हें रोककर पहले तो उनका मोबाइल फोन छीना, उसके बाद गाली गलौच करने लगे। रितेश पांडेय के द्वारा मना करने पर युवकों ने अपने पास रखे चाकू से उनके हाथ, कमर, सिर पर हमला करते हुए फरार हो गए। घायल पत्रकार को महारानी अस्पताल लाया गया, जहाँ से उन्हें वापस घर भेज दिए जाने की बात कही गई।

गुरुवार की सुबह वापस रितेश पांडेय अपना इलाज कराने के लिए महारानी अस्पताल पहुँचे, रितेश के साथ हुए इस हमले की जानकारी लगते ही पत्रकार संघ के पदाधिकारियों की टीम अस्पताल पहुँची, जहां उनका हालचाल जाना, वहीं पत्रकार पर हुए हमले की जानकारी लगते ही भाजयुमो जिलाध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव, बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर जगदलपुर राजीव शर्मा, भाजयुमो जिला सह कोषाध्यक्ष आनंद झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम हेमसागर सिदार व पुलिस के आला अधिकारी महारानी अस्पताल पहुँचे, जहां घायल रितेश पांडेय का हाल-चाल जाना।

 पत्रकारों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए अस्पताल में ही मौन धारण कर आरोपियों को पकडऩे की बात को लेकर धरना पर बैठ गए। 

पत्रकार पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए पत्रकार संघ के सचिव धर्मेंद्र महापात्र ने बताया कि पत्रकारों पर लगातार हमले हो रहे हंै, जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद हो रहे हंै, शहर में आरोपी आये दिन लूटपाट के साथ ही चाकूबाजी भी कर रहे है, ऐसे आरोपियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई होना चाहिए, वहीं अगर आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार नही किया जाएगा तो संघ के सदस्यों के द्वारा शुक्रवार को एसपी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा, वहीं इसके अलावा आरोपियों के द्वारा पत्रकार रितेश पांडेय का 2 मोबाइल फोन के साथ ही 8 हजार रुपये नगद भी लूटा गया है।

मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल ने बताया कि पत्रकार पर हुए हमले को लेकर थाना बोधघाट में अपराध दर्ज कर लिया गया है, वहीं संदिग्धों की पहचान किया जा रहा है, साथ ही आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिए जाने की बात कही जा रही है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news