दुर्ग

लोक कला महोत्सव राज्य की संस्कृति, परंपरा को जीवंत रखने का जरिया- ताम्रध्वज
02-Nov-2022 3:02 PM
 लोक कला महोत्सव राज्य की संस्कृति, परंपरा को जीवंत रखने का जरिया- ताम्रध्वज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई,  2 नवंबर।
  दीपावली पर्व के अवसर पर छत्तीसगढ़ी परंपरा व संस्कृति को सहेजने के उद्देश्य से ग्राम डुंडेरा में द्वितीय वर्ष सुवा नृत्य व छत्तीसगढ़ी लोक कला महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें सुवा नृत्य,पंथी नृत्य,राऊत नृत्य,करमा ददरिया,गौरा गौरी सहित विविध छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम आयोजित हुए साथ ही नाचा गम्मत एवं रात्रि कालीन में गोरेलाल बर्मन कृत लोक श्रृंगार का कार्यक्रम हुआ।

कार्यक्रम के दीप प्रज्ज्वलन में पीसीसी महामंत्री जितेंद्र साहू,पार्षद रोहित धनकर ब्लॉक अध्यक्ष मुकुंद भाऊ, ब्लाक महामंत्री चंद्रकांत कोरे,ग्राम के वरिष्ठ जन व समाज प्रमुखों की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर पूजा-अर्चना के बाद शुरू हुई।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कैबिनेट मंत्री दर्जा धनेश पाटिला नगर निगम रिसाली महापौर शशि सिन्हा,पार्षद रोहित धनकर थानेश्वर पाटिला,अनूप डे, रविन्द्र वर्मा,भीष्म हिरवानी सहित नगर निगम रिसाली के पार्षद एल्डरमेन उपस्थित थे। 

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति परंपरा सदियों से चली आ रही है,छत्तीसगढ़ी संस्कृति की परंपरा को बचाना हमारी जिम्मेदारी है।सुवा नृत्य व लोक कला महोत्सव छत्तीसगढ़ की परंपरा व संस्कृति को जीवंत रखने का ऐसा महोत्सव एक माध्यम है इस आयोजन के लिए डुंडेरा के युवा टीम बधाई के पात्र है जो समय समय पर अनेक आयोजन करते रहते हैं।

इस दौरान गृहमंत्री ने ग्राम विकास के बारे में भी चर्चा करते हुए कहा कि डुंडेरा का विकास निरंतर जारी है,डुंडेरा में सभी आवश्यक विकास कार्य हो इसके लिए कोशिस रहेगा।कार्यक्रम को केबिनेट मंत्री दर्जा धनेश पाटीला ने भी संबोधित किया और कहा कि छत्तीसगढ़ी परंपरा को सहेजने डुंडेरा में इस प्रकार सुवा नृत्य व लोककला महोत्सव का आयोजन किया गया है जो सराहनीय है हमारी छत्तीसगढ़ की सरकार भी छत्तीसगढ़ी परंपरा को आगे बढ़ाने अनेक योजनाए तैयार की है।

गृहमंत्री का जताया आभार -कार्यक्रम आयोजक एल्डरमैन तरुण बंजारे द्वारा स्वागत भाषण दिया गया जिसमें आयोजित कार्यक्रम के महत्ता को बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की गौरवशाली परंपरा को जीवंत रखने छत्तीसगढ़ी लोककला का आयोजन किया गया है इस दौरान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा डुंडेरा में कराए गए विकास कार्यों के  साथ-साथ द्वितीय वर्ष दीपावली के बाद डुंडेरा में सुवा नृत्य व छत्तीसगढ़ी लोक कला महोत्सव के आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन धनेश मानिकपुरी,संतोष बंजारे व पवन बंजारे ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने आयोजक टीम के सदस्य पार्षद रोहित धनकर,विधायक प्रतिनिधि लोमन सोनी,जीनत साहू,ईश्वर साहू,प्रदीप बंजारे,पप्पू निर्मलकर,धनेश मानिकपुरी,संतोष बंजारे,चेतन साहू,मोनू तिवारी,चेतन साहू,ईश्वर क्षत्री, उमेश देवांगन, फऩेश साहू दिनेश बंजारे,चंदूलाल गायकवाड,तोषण कुर्रे,योगेश फेकर सत्यप्रकाश,सोनू साहू,झल्लू साहू,पवन बंजारे,होमेन्द्र साहू,चुन्नू राम शिव शंकर साहू,पिंटू वर्मा,लक्ष्मी साहू,गंगोत्री साहू,बिसेशर कुर्रे,सागर कोसरे,प्रकाश बंजारे छंगा साहू,तुलसी विश्वकर्मा,मानसिंह साहू,लेखु साहू,गिरधर शिवारे,योगेश साहू,टीकाराम,बीडी टंडन सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news