दुर्ग

अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र अपलोड, दुर्ग में व्यापक तैयारी, 13 दिन का शेड्यूल तय
02-Nov-2022 3:52 PM
अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र अपलोड, दुर्ग में व्यापक तैयारी, 13 दिन का शेड्यूल तय

भिलाई नगर, 2 नवंबर। छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से शुरू होने वाली अग्निवीर भर्ती की तैयारी जिला प्रशासन और सेना ने शुरु कर दी है। दुर्ग के पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली में शामिल होने वाले आवेदनकर्ताओं का प्रवेश पत्र सेना के अधिकारियों ने वेबसाइट में अपलोड कर दिया है। अभ्यर्थी वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/BRAVOUserLoginAgniveer.htm पर प्रिंट आउट ले सकते हैं।

गौरतलब हो कि अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन का आयोजन दुर्ग जिले में 1 से 13 दिसम्बर के बीच किया जाएगा। भर्ती रैली के दौरान रक्षा मंत्रालय की गाइड लाइन का पालन किया जाना है जिसके अनुसार यहां ठहरने की व्यवस्था, भोजन की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, मैदान में साफ-सफाई रहेगी। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्दश दिए हैं। उन्होंने कहा कि भर्ती में आने वाले किसी भी अभ्यर्थियों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इस बात का खास ध्यान रखें।

अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार हर दिन 5 हजार युवाओं की परीक्षा लेने का प्लान बनाया है। हालांकि यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है। अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन कुल 13 दिनों तक चलेगा। इन 13 दिनों में हजारों अभ्यर्थियों का परीक्षण लिया जाएगा फिलहाल जारी गाइडलाइन के अनुसार ही अभ्यार्थियों की परीक्षा ली जाएगी और परिणाम 24 घंटे बाद जारी किया जाएगा, जिसके लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news