दुर्ग

दर्जन भर लोगों पर हमला कर चुके बंदर को तीन जिले की टीम ने दुर्ग में दबोचा
02-Nov-2022 6:51 PM
दर्जन भर लोगों पर हमला कर चुके बंदर को तीन जिले की टीम ने दुर्ग में दबोचा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 2 नवंबर। पिछले कई दिनों से आतंक मचा एक दर्जन लोगों को घायल कर चुके आतंकी बंदर को तीन जिले के वन विभाग की टीम ने मिल कर आज धरदबोचा है।

विगत एक सप्ताह से बंदर के आतंक से प्रभावित दुर्ग के आधा दर्जन से अधिक वार्ड के रहवासियों ने आज बंदर के पकड़े जाने पर राहत की सांस ली है। इसके आतंक से वार्डवासी सहमे हुए थे। यह बंदर लगातार लोगों को काटकर जख्मी कर रहा था। अब तक 11 से ज्यादा लोगों को इसने अपना शिकार बनाया, जिसमें से दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वन विभाग दुर्ग राजनांदगांव एवं रायपुर के रेस्क्यू टीम के लगातार प्रयास के बाद आज बंदर को पकडऩे मे सफलता मिली है।  डीएफओ दुर्ग शशि कुमार ने बताया कि आज उग्र बंदर को कसारडीह दुर्ग क्षेत्र से पकड़ा गया है। आज सुबह से इस उग्र बंदर को पकडऩे के लिए दुर्ग राजनंदगांव एवं रायपुर के वन विभाग की टीम के द्वारा प्रयास किए गए। बंदर दुर्ग के कसारडीह क्षेत्र से पकड़ा गया।

डीएफओ दुर्ग ने बताया कि बंदर ने जिन लोगों को काटकर जख्मी किया था उनमें से 8 लोग ठीक हैं, दो गंभीर है जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि ऐसे किसी भी जानवर को देखने के बाद उसे पत्थर से मारने अथवा उसे गुस्सा दिलाने से बचना चाहिए। क्योंकि वो उग्र हो जाते हैं। यह बंदर भी अपने झुंड से भटकने की वजह से उग्र हो हमला कर रहा था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news