दुर्ग

विशेष अभियान चलाकर अवैध रूप से लगे बैनर पोस्टर को निगम ने हटवाया
03-Nov-2022 3:45 PM
विशेष अभियान चलाकर अवैध रूप से लगे   बैनर पोस्टर को निगम ने  हटवाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 3 नवंबर।
नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत अवैध बैनर एवं पोस्टर को निकालने बुधवार को दुर्ग निगम ने कार्रवाई करते हुए 50 से अधिक स्थानों से अवैध बैनर व पोस्टर को निकालकर जब्त की गई।
शहर की सुंदरता को बनाए रखने के लिए निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकार के निर्देश पर क्षेत्र में अवैध बैनर व पोस्टर और गंदगी फैलाने एवं सडक़ बाधा पोस्टर को हटाने की कार्रवाई की गई।

इन क्षेत्रों से बैनर पोस्टर निकाले गए जिनमे ठगड़ा बांध ओवरब्रिज, मुख्य मार्ग जीई.रोड, चंडी मंदिर, कंकालिन मंदिर के आस पास, सदर बाजार चौक, पटेल चौक जवाहर चौक, शनिचरी बाजार, पोलसाय पारा सहित अन्य सडक़ों से अवैध पोस्टर एवं अवैध होर्डिंग हटाए गए।

अतिक्रमण प्रभारी शिव शर्मा के नेतृत्व में सार्वजनिक एवं शासकीय स्थानों का भी निरीक्षण कर हटाने की कार्रवाई की जा रही है। आवागमन में सुविधा बनाने तथा शहर सौंदर्यीकरण के लिए अवैध बैनर पोस्टर आदि को हटाने की कार्रवाई जारी है, कई स्थानों पर सडक़ बाधा का भी कारण बन रहे हैं, सफाई को भी प्रभावित करते हैं। अतिक्रमण अधिकारी शिव शर्मा ने बताया कि शहर क्षेत्र के अंदर जितने भी अवैध बैनर पोस्टर लगे हुए है इसको हटाने का अभियान चलाते हुए अवैध बैनर व पोस्टर निकालने के साथ जब्ती की कार्रवाई निरन्तर जारी रहेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news