बस्तर

कलेक्टर ने अस्पताल के भंडार प्रभारी से मांगा स्पष्टीकरण
03-Nov-2022 10:40 PM
कलेक्टर ने अस्पताल के भंडार प्रभारी से मांगा स्पष्टीकरण

जगदलपुर, 3 नवंबर। कलेक्टर चंदन कुमार ने गुरुवार को दरभा विकासखण्ड में संचालित विकास कार्यों के निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने यहां सभी बिस्तरों में प्रतिदिन अलग-अलग रंग के बेडशीट रखने और मरीजों को कंबल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मरीजों से अस्पताल में उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवा के संबंध में जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने मरीजों से यहां उपलब्ध कराई जा रही दवाई के संबंध में भी जानकारी ली। इस दौरान मरीजों ने यहां एक एंटीबायोटिक की दवा को छोडक़र सभी दवाईयां उपलब्ध होने की जानकारी देते हुए बताया कि यह दवा उन्हें मेडिकल स्टोर से खरीदने की आवश्यकता हो रही है।

मरीजों द्वारा मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने की जानकारी दिए जाने पर कलेक्टर ने गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए मरीजों को दवा की राशि वापस करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में यथासंभव सभी दवाइयां रखी जाएं। यदि कोई दवा अस्पताल में उपलब्ध न हो और मरीज को उसकी तत्काल आवश्यकता हो, तो उस दवा की व्यवस्था अस्पताल प्रबंधन अपने वित्तीय संसाधन से करे। कलेक्टर ने अस्पताल के प्रयोगशाला, होम्योपैथिक चिकित्सा कक्ष, दंत चिकित्सा कक्ष और भंडार कक्ष का भी निरीक्षण किया। भंडार कक्ष में दवाइयों के व्यवस्थित नहीं रखे जाने पर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की।

उन्होंने भण्डार प्रभारी से स्पष्टीकरण भी मांगा। कलेक्टर ने अस्पताल परिसर में संचालित पोषण पुनर्वास केन्द्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहां मरीजों के परिजनों के मनोरंजन के लिए टेलीविजन की सुविधा देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अस्पताल की समस्याओं को दूर करने के लिए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देशित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news