बस्तर

कलेक्टर ने बीईओ से मांगा स्पष्टीकरण
03-Nov-2022 10:41 PM
कलेक्टर ने बीईओ से मांगा स्पष्टीकरण

जगदलपुर, 3 नवंबर। कलेक्टर चंदन कुमार दरभा विकासखण्ड में संचालित विकास कार्यों के निरीक्षण के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय तथा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी और हिन्दी माध्यम स्कूल पहुंचे। खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उन्होंने स्कूली विद्यार्थियों की जाति प्रमाण पत्र के लिए प्राप्त आवेदनों के निराकरण की प्रगति का जायजा लिया।

 उन्होंने किसी विद्यार्थी का प्रमाण पत्र जारी होने पर उस प्रमाण पत्र का उपयोग उसके परिवार के अन्य सदस्य की जाति प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज के रुप में करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकाश सर्वे द्वारा परिवार में एक से अधिक सदस्य होने पर जाति प्रमाण पत्र हेतु के लिए समान दस्तावेज का उपयोग करने को कहा गया।

कलेक्टर ने स्वामी आत्मानंद विद्यालय में विभिन्न कक्षों के साथ ही पुस्तकालय और प्रयोगशाला का निरीक्षण किया। प्रयोगशाला में सामग्री को व्यवस्थित नहीं पाए जाने पर गहरी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने बच्चों को अधिक से अधिक प्रायोगिक शिक्षा दिए जाने पर जोर देते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी से स्पष्टीकरण भी मांगा।
 
उन्होंने दरभा में निर्माणाधीन 100 सीटर कन्या छात्रावास भवन का भी निरीक्षण किया और कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छात्रावास का अधिग्रहण करने के पूर्व सभी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने छात्रावास परिसर में खेल मैदान के निर्माण के निर्देश भी दिए।

कलेक्टर ने गुमड़पाल में संचालित माध्यमिक शाला का निरीक्षण भी किया। यहां उन्होंने रनिंग वाटर के लिए की गई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए, जिससे बच्चों को सुविधा हो। इस दौरान कलेक्टर ने छिंदावाड़ा और तीरथगढ़ में जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों का अवलोकन भी किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news