बस्तर

कमिश्नर ने किया कोचवही मल्टी एक्टीविटी सेंटर और धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण
03-Nov-2022 10:44 PM
कमिश्नर ने किया कोचवही मल्टी एक्टीविटी सेंटर और धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण

जगदलपुर, 3 नवम्बर। कमिश्नर श्याम धावड़े ने नारायणपुर जिले कोचवाही के मल्टी एक्टीविटी सेंटर और धान उपार्जन केंद्र का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने मल्टी एक्टीविटी सेंटर में महिला स्व सहायता समूह द्वारा संचालित व्यवसायिक गतिविधियों की जानकारी ली और उनके उत्पाद की सराहना की।

कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने बताया कि लगभग 25 एकड़ में मल्टी एक्टिविटी सेंटर का संचालन जनवरी 2022  से प्रारंभ किया गया है। जिसमें वनोत्पाद का पैकिंग, प्लेवर ब्लॉक निर्माण, रेशम धागा, तार फेंसिंग निर्माण, अंडा का उत्पादन, सब्जी उत्पादन समूह की  महिलाओं के माध्यम से  किया जा रहा है। कमिश्नर ने समूह के द्वारा उत्पादित उत्पाद को जिला स्तरीय अधिकारियों को खरीदी करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।

इसके उपरांत कोचवाही गांव के समीप धान उपार्जन केंद्र में धान खरीदी का निरीक्षण किया। उन्होंने काटा बाट में धान को तौल करवाकर और नमी मापक मशीन में धान की नमी की जांच करवाया।

कमिश्नर ने पंजीकृत किसानों , वन अधिकार मान्यता पत्र के पट्टा धारक  किसानों और केसीसी के सम्बंध में जानकारी ली।समिति के सदस्यों ने बताया कि कोचवाही और कुडक़ाघोर के 262 एफआरए पट्टा धारक ने पंजीयन करवाया है। उन्होंने केंद्र में उपस्तिथ किसानों से चर्चा कर खरीदी केंद्र में ही धान बेचने की अपील की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news