राजनांदगांव

सडक़ दुर्घटना रोकने होंगे पुख्ता इंतजाम
04-Nov-2022 3:19 PM
सडक़ दुर्घटना रोकने होंगे पुख्ता इंतजाम

ब्लैक स्पॉट स्थलों का चयन कर किया जाएगा विस्तृत कार्ययोजना

राजनांदगांव, 4 नवंबर। कलेक्टर डोमन सिंह ने गुरुवार को जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक ली। बैठक में बताया गया कि जिले में सडक़ दुर्घटना रोकने, जनहानि को रोकने, जान माल की सुरक्षा करने और लोगों को सुव्यवस्थित सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे। इस संबंध में विशेष चर्चा के साथ महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। बैठक में ब्लैक स्पॉट की पहचान एवं सुधार की कार्यवाही पर चर्चा की गई। जिसमें मुख्य रूप से चिचोला छुरिया रोड पर बाबूटोला, अंधापूल, अंधा मोड़ में सुधार कार्य किए जाने का निर्णय लिया गया।

इसी प्रकार मुख्य सडक़ में हुए अतिक्रमण को हटाने के संबंध में चर्चा की गई। शहर के आरके नगर चौक, भगत सिंह चौक, नंदी चौक, फरहद चौक में नए ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाने के संबंध में चर्चा की गई। इसी प्रकार मुख्य सडक़ों में जहां स्ट्रीट लाइट खराब हो गई हो उसे तत्काल बदलने, प्रतिबंधित समय में भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्णत: रोक लगाने, आवारा पशुओं को सडक़ों से हटाने, स्कूली बसों की चेकिंग, सुरक्षा को ध्यान में रखते जरूरी कदम उठाये जाने, शहर के अंदर पार्किंग हेतु रोड मार्किंग का कार्य करने, पेड़ों में रेडियम लगाए जाने, रोड में सोल्डर में व्हाईट मार्किंग करने आदि विषय पर चर्चा हुई। वहीं सुगम और सुव्यवस्थित यातायात के लिए जो भी उचित कदम उठाये जाने की आवश्यक हो उसे किए जाने पर चर्चा की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर इंदिरा देवहारी, संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा, एसडीएम अरूण वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
 वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी जनपद सीईओ एवं अन्य अधिकारी जुड़े रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news