राजनांदगांव

नवाज समर्थकों की सिलसिलेवार गिरफ्तारी और रिहाई
26-Apr-2024 3:44 PM
नवाज समर्थकों की सिलसिलेवार गिरफ्तारी और रिहाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 26 अप्रैल। राजनांदगांव जिले के कद्दावर नेता नवाज खान के समर्थकों पर पुलिस सिलसिलेवार कार्रवाई कर रही है। नवाज खान की गैर मौजूदगी से लेकर समर्थकों से पुराने मामलों में दर्ज अपराध के तहत पुलिस कार्रवाई करते हुए पूछताछ कर रही है। युवक कांग्रेस के ग्रामीण अध्यक्ष संदीप गहरवार को डोंगरगढ़ पुलिस ने गुरुवार दोपहर को एक बजे हिरासत में लिया।

बताया जा रहा है कि संदीप से नवाज खान के संबंध में ज्यादातर सवाल पुलिस ने पूछे। संदीप ने नवाज खान के ठिकाने की जानकारी से अनभिज्ञता जाहिर की। संदीप कांग्रेस नेता खान के करीबी हैं। पुलिस के इस रवैये से कांग्रेस नेताओं में खलबली मच गई।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा और विधायक हर्षिता बघेल कार्रवाई के खिलाफ थाना में पहुंचे। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेताओं के विरोध का पुलिस पर खास असर नहीं पड़ा।

नेताओं की रवानगी के दो घंटे बाद शाम 7 बजे संदीप को रिहा किया गया।

इसी तरह डोंगरगढ़ के जनपद उपाध्यक्ष व प्रदेश युकां महासचिव नरेन्द्र वर्मा को बीती रात को पुलिस ने डुंडेरा निवास से हिरासत में लिया। बाद में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

बताया जा रहा है कि वर्मा के खिलाफ मारपीट के मामले पूर्व में थाना में दर्ज है। भाजपा नेताओं ने इस मामले को लेकर शिकायत की थी। इस बीच छुरिया नगर पंचायत के पार्षद सुनील लारोकर को भी एक विवादित पोस्ट के मामले में गिरफ्तार किया। कड़ी पूछताछ के बाद मुचलका में उसे छोड़ा गया।

पूछताछ के नाम पर कांग्रेस नेताओं ने पुलिस पर प्रताडऩा का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए पुलिसिया कार्रवाई की जा रही है।

 पुलिस पर भाजपा नेताओं के इशारे पर काम करने का आरोप कांग्रेसी नेताओं ने लगाया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news