राजनांदगांव

राज्य स्तरीय बौद्ध सम्मेलन 7 को
05-Nov-2022 1:46 PM
राज्य स्तरीय बौद्ध सम्मेलन 7 को

डॉ. आम्बेडकर के पौते यशवंतराव का पहली बार राजनांदगांव आगमन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 नवंबर । 
राजनांदगांव मेहता संघ जिला राजनांदगांव के अध्यक्ष भिक्खु धम्मतपजी ने कहा कि इस वर्ष भी शिवनाथ नदी तट ऑक्सीजोन मोहारा ग्राम भंवरमरा में द्वितीय राज्य स्तरीय बौद्ध सम्मेलन एवं बुद्ध रूप का चतुर्थ स्थापना दिवस, वर्षावास समापन दिवस, संघ दान तथा डॉ. भीमराव आम्बेडकर का प्रथम शाला प्रवेश दिन का आयोजन आगामी 7 नवंबर को किया गया है।

शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि भगवान गौतम बुद्ध ने भिक्खुओं को उपदेश दिया चरथ निक्खवे चारिक बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय अर्थात् भिक्खुओं बहुजन के हित के लिए बहुजन के सुख के लिए विचरण करते रहो। इस उद्देश्य को लेकर विश्व शांति एवं बंधुत्व, मैत्री का संदेश देने छत्तीसगढ़ राज्य के अलावा महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार व अन्य राज्य से बौद्ध धम्मगुरूओं के अलावा बड़ी संख्या में बौद्ध अनुयायी उपस्थित होंगे। सम्मेलन की तारीख को लेकर भिक्खु धम्मतप जी ने कहा कि 7 नवंबर को ही आयोजन करने का कारण इस दिन डॉ. भीमराव आम्बेडकर 7 नवम्बर 1904 को प्रथम बार शाला में प्रवेश लिए, अगर बालक भीमराव आम्बेडकर शाला में प्रवेश नहीं लिए होते तो हमें लोकतांत्रिक संविधान नहीं मिल पाता। डॉ. बाबा साहेब आम्बेडकर का प्रथम शाला में कदम रखना हमारे लोकतंत्र की नींद साबित हुई।

इस आयोजन में मुख्य अतिथि संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आम्बेडकर के पौते भीमराव यशवंतराव आम्बेडकर राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष भारतीय बौद्ध महासभा मुम्बई भारत का पहली बार छत्तीसगढ़ राजनांदगांव आगमन भिक्खु धम्मतप जी अध्यक्ष मेत्ता संघ जिला राजनांदगांव के निवेदन पर हो रहा है। मेत्ता संघ जिला राजनांदगांव के आग्रह पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भीमराव यशवंतराव आम्बेडकर को राज्य अतिथि का दर्जा दिया गया। उनके आगमन एवं राज्य अतिथि के दर्जे को लेकर बौद्ध समुदाय में काफी हर्ष का वातावरण निर्माण हुआ है। बौद्ध सम्मेलन के मुख्य मार्गदर्शक भदन्त आनंद महास्थविर, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय भिक्खु महासंघ नई दिल्ली उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह व अतिथि डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल, छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार, पूर्व सांसद  मधुसुदन यादव, महापौर हेमा  देशमुख तथा राजगामी संपदा अध्यक्ष विवेक वासनिक एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।

सम्मेलन में मुख्य मार्गदर्शक भदन्त आनंद महास्थविर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय भिक्खु महासंघ नई दिल्ली, भदन्त हर्षबोधि महाथेरो बोधगया, भदन्त प्रियदर्शी महाथेरो नागपुर, भदन्त डॉ. शीलरत्न महाथेरो सिरपुर, भदन्त डॉ. शीलवंश महाथेरो नागपुर, भदन्त सुगत महाथेरो भिन्द्र, मदन्त सद्धातिस्स ग्वालियर,  भदन्त धम्मज्योति मुरेना, भदन्त डॉ. जीवक भिलाई, भदंत धम्मपाल राजनांदगांव, भदन्त महेन्द्र राजनांदगांव, भदन्त बुद्धघोष रायपुर, भदन्त ज्ञानबोधि जगदलपुर, भदन्त रत्नसार अड्याळ, भदन्त धम्मानंद पदसोड़ी, भदन्त धम्मदीप महानंद नैनपुर, भन्ते प्रज्ञा रखित सारनाथ, भन्ते धम्मधर मस्तुरी, भिक्खुणी खेमा एवं अन्य भिक्खु भिक्खुणी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में नि:शुल्क भव्य चिकित्सा शिविर एवं मैत्री भोज का आयोजन किया गया है।  आयोजक भिक्खु धम्मतप जी ने कहा की भीमराव यशवंतराम आम्बेडकर को देखने एवं सुनने बौद्ध अनुयायी हजारों की संख्या में उपस्थित होंगे एवं उन्होंने हजारों की संख्या में उपस्थित रहने की अपील की।

प्रेसवार्ता वक्त भिक्खु धम्मत अध्यक्ष मेत्ता संघ जिला राजनांदगांव, भदन्त सुगत महाथेरो भिन्छ, भदन्त धम्मज्योति मुरेना, कन्हैयालाल खोब्रागडे, संदीप कोल्हाटकर, संतोष बौद्ध, राजू बारमाटे, कुनाल बोरकर, शुभम रावत, सागर रामटेके, संजय हुमने उपस्थित हुए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news