बस्तर

बस्तर के विकास में चडार समाज का महत्वपूर्ण योगदान-लखेश्वर
07-Nov-2022 3:38 PM
बस्तर के विकास में चडार समाज का महत्वपूर्ण योगदान-लखेश्वर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 7 नवंबर।
अखिल भारतीय चडार समाज का राष्ट्रीय सम्मेलन जगदलपुर के टाउन हॉल में आयोजित किया गया, जिसमें बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद शामिल हुए।
इस अवसर पर उपस्थित समाज के लोगों को संबोधित करते हुए बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा कि बस्तर के विकास में चडार समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। समाज के उत्थान के लिए बस्तर आदिवासी विकास प्राधिकरण के माध्यम से आवश्यक पहल की जाएगी एवं समाज के युवा-युवतियों को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हर समाज के उत्थान के लिए कृतसंकल्पित है और लगातार कार्य कर रहे हैं। आपका समाज मुख्यत: बुनकर व्यवसाय से जुड़ा रहा है, पर वर्तमान में आधुनिकीकरण के चलते बुनकर व्यवसाय बुरी तरह से प्रभावित हुआ है पर आधुनिक मशीनों को अपना कर आप सभी भी अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकते हैं और इस हेतु जो भी मदद होगी वह सरकार करने को तैयार हैं। उन्होंने समाज के द्वारा भूमि एवं सामाजिक भवन की मांग पर हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर बस्तर आदिवासी क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, नगर निगम की सभापति कविता साहू कृषक कल्याण परिषद के सदस्य जानकी राम सेठिया,शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग समाज के मोहन झाली,केशबो राम गौरव,शियाराम सहारे,जगतराम गौरव, हीरालाल तंती, महेन्द्र नाग,तरुण कुमार सहारे,सुखचंद बघेल, अधिवक्ता सोनसिंह झाली एवं बाहर से पधारे हुए संदीप चडार उत्तम आटिया, सीताराम आटिया, मदन चडार,गोपाल सिंह चडार, विष्णु चडार,हलधर टंटी समेत विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, युवा कांग्रेस की उपाध्यक्ष सायमा अशरफ,एस नीला समेत विभिन्न राज्यों एवं ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए समाज के वरिष्ठजन उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news