बलरामपुर

सपने देखें और उसे पूरा करने पूरे मनोयोग से लग जाइए-बृहस्पत
08-Nov-2022 8:13 PM
सपने देखें और उसे पूरा करने पूरे मनोयोग से लग जाइए-बृहस्पत

विधायक ने छात्राओं को बांटे खेल सामान व कॉपी-पेन 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,  8 नवंबर।
क्षेत्रीय विधायक बृहस्पत सिंह मंगलवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पढऩे वाली आदिवासी छात्राओं के बीच पहुंचकर उनसे मिले। 

इस दौरान श्री सिंह ने छात्राओं से पूछा कि बेटी आप लोग क्या बनना चाहती हैं तो 12 छात्राओं ने कहा कि हम आईएएस, आईपीएस बनना चाहती हैं। विधायक ने कहा कि सपने देखें और उसे पूरा करने के लिए पूरे मनोयोग से लग जाइए। आज मुझे बहुत खुशी लगी कि आप लोग बड़े लक्ष्य को लेकर पढ़ाई कर रही हैं। विधायक के द्वारा छात्राओं को खेल सामग्री कॉपी पेन का भी वितरण किया गया। इस दौरान छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मनसा अनुरूप आज गरीब बच्चे भी अच्छी से अच्छी पढ़ाई कर सकें ,इसके लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल पूरे प्रदेश में खोले गए वही छत्तीसगढ़ के सभी आश्रम छात्रावास में भी बेहतर से बेहतर पढ़ाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है जिस कारण आज हमारी बच्चियां यह कह पा रही है कि हम आईएएस आईपीएस बनना चाह रहे हैं। मेरा प्रयास है कि हमारे क्षेत्र का कोई भी प्रतिभावान छात्र छात्रा यदि गरीबी के चलते पढ़ नहीं पा रहा है ,उसके हर संभव मदद के लिए मैं तैयार हूं। आप लोग खूब पढ़ाई करें एवं क्षेत्र का नाम रोशन करें ,यह मेरी शुभकामना है। 

इस दौरान सहायक आयुक्त रामकुमार शर्मा, पार्षद अशोक जयसवाल, किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष विकास दुबे, एल्डरमैन विकास गुप्ता, अभिषेक सिंह, सनोज दास, मंटू ठाकुर रमेश यादव अमृत जयसवाल मंडल संयोजक ओम प्रकाश गुप्ता उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news