बस्तर

पुल पर राहगीरों को तलवार से धमकाने वाले 5 पकड़ाए
08-Nov-2022 9:24 PM
पुल पर राहगीरों को तलवार से धमकाने वाले 5 पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर,  8 नवंबर।
दो दिन पहले गोरियाबहार पुल पर से आने जाने वालों को 5 युवक तलवार दिखाकर डरा रहे थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। वीडियो आने के बाद पुलिस ने इनकी खोजबीन शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ़्तार करने के साथ ही कार भी जब्त कर लिया है।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि गोरियाबहार नाला क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों के द्वारा तलवार लहराकर, लोगों को डराने एवं की जानकारी मिली। 

जानकारी मिलने के बाद अधिकारियों के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू, उप पुलिस अधीक्षक(परिवीक्षाधीन) आशीष नेताम के द्वारा टीम गठित किया गया।

टीम के द्वारा घेराबंदी कर पांच संदेहियों अलफाज अली निवासी ईतवारी बाजार, हरेकृष्ण पाण्डे हिकमीपारा,  मोह. सैफुद्दीन निवासी दंतेश्वरी वार्ड, रितेश पटवा निवासी चांदनी चौक,  मोईनुद्दीन निवासी अनुपमा चौक को पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ करने पर तलवार को लहराकर लोगों को डराना स्वीकार किया। मामले में पांचों आरोपियों के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली जगदलपुर में धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया है।

मामले में आरोपियों के कब्जे से एक धारदार तलवार एवं कार क्रमांक-सीजी.-07- एम. 6655 बरामद कर जब्त किया गया है। पांचों आरोपियों को थाना कोतवाली के द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news