बिलासपुर

केंद्र की दमनात्मक नीति के खिलाफ हम रेलवे कर्मचारियों के साथ- शैलेश पांडेय
14-Nov-2022 5:37 PM
केंद्र की दमनात्मक नीति के खिलाफ हम रेलवे कर्मचारियों के साथ- शैलेश पांडेय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 14 नवंबर।
विधायक शैलेश पांडे ने रेल मजदूर यूनियन के दीपावली मिलन समारोह में कहा कि वे केंद्र की दमनात्मक नीतियों के खिलाफ वे रेलवे कर्मचारियों के संघर्ष में साथ हैं।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक पांडेय ने ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को होने वाली असुविधा तथा देश में बढ़ रही महंगाई का मुद्दा उठाया। उन्होंने भाजपा शासित प्रदेशों में महिला सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रेल मजदूर यूनियन के वरिष्ठ नेता नागेश्वर मिश्रा ने कहा कि आज केंद्र सरकार की नीतियों के कारण उनके रेल मजदूर साथी संकट काल से गुजर रहे हैं। वे अंतिम सांस तक अपने मजदूर साथियों के बीच रहकर कार्य करेंगे।
विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव शिवा मिश्रा ने सभा में कहा कि केंद्र सरकार का रवैया कर्मचारी विरोधी है। हमें देश में रेलों की संरचना तथा लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए मजबूती से काम करना होगा।

यूनियन के महासचिव एमए रिजवान ने संगठन की स्थापना और कर्मचारी हित में किए गए आंदोलनों पर विस्तार से प्रकाश डाला और सदस्यों को आगामी संघर्ष के लिए तैयार रहने कहा। पार्षद साईं भास्कर ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का स्वागत तथा आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में तापस सेन, मोहम्मद अली इमरान, सुशील उइके, जगदीश बंजारे, वाईआर राव सहित बड़ी संख्या में यूनियन के लोग शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news