राजनांदगांव

छिन्दीजोब में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर
17-Nov-2022 4:27 PM
छिन्दीजोब में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 नवंबर।
ग्राम छिन्दीजोब में 15 नवंबर को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। भारत सरकार की नीति के अनुसार छत्तीसगढ़ के पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी आयोजित किया गया। इस संदर्भ में भारत सरकार की नीति के अनुसार  राजनांदगांव जिले के पिछड़े इलाकों के अलग-अलग गांवों में नि:शुल्क चिकित्स शिविर 38वीं वाहिनी द्वारा लगाए जा रहे हैं।

15 नवंबर को ग्राम छिन्दीजोब में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसमें श्री श्रीपाल सेनानी 38वीं वाहिनी भातिसीपु बल एवं डॉ. अंकित घोष जीड़ी एमओ द्वारा ग्राम छिन्दीजोब के ग्रामीणों की नि:शुल्क चिकित्सा जांच उपरांत औषधियां एवं मच्छरदानियां वितरित की गई।

इस अवसर पर श्री श्रीपाल ने ग्रामीणों से भेंट कर केंद्र सरकार की नीतियों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर सरपंच सरिता मंडावी, पंच ममता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गायत्री मानकर, पंच अनुसुईया, सहायक शिक्षक चोवाराम साहू, समाजसेवक रमेश उईके, पंच निर्मला, निरीक्षक जीडी ईमैनुअल मसीह, निरीक्षक  जीडी नीरज कुमार, उप निरी. जीडी रमेश कुमार समेत अन्य लोगों की देखरेख में कैम्प का आयोजन किया गया। शिविर में महिला 64, पुरूष 19, बच्चे 21 कुल 104 ग्रामीणों को लाभ पहुंचाया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news