राजनांदगांव

युगांतर में समर कैंप 27 से
26-Apr-2024 3:34 PM
युगांतर में समर कैंप  27 से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 अप्रैल। 
युगांतर पब्लिक स्कूल में कल 27 अप्रैल को सुबह 7.50 से 10.30 बजे तक  नगर की सभी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए समर कैंप का आयोजनरखा गया है। यह आयोजन आगामी 7 मई तक रहेगा। 

समर कैंप में भाग लेने पूर्व में रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। इस आयोजन को लेकर विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ नगर के सभी स्कूलों के विद्यार्थियों के बीच उमंग का वातावरण बना हुआ है।

समर कैंप प्रभारी वंदना सिंह तथा शालिनी नायर ने बताया कि युगांतर द्वारा नगर के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह का रचनात्मक आयोजन हर वर्ष रखा जाता है। इसमें विद्यार्थी नई उमंग और उत्साह के साथ भाग लेकर अपनी प्रतिभा का विकास करते हैं। उन्होंने नगर के सभी विद्यालय के विद्यार्थियों से अनुरोध किया है कि वे बड़ी तादाद में इस बहुआयामी रचनात्मक आयोजन में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का विकास करें।

इस समर कैंप में विभिन्न राज्यों से आए विद्यालय में कार्यरत प्रशिक्षकों द्वारा सेवाएं दी जाएगी। इन प्रशिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को योगा, जुम्बा, बैडमिंटन, स्केटिंग, कराटे, चैस, स्विमिंग, कैलीग्राफी, नृत्य, संगीत, रोबोटिक्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन विनोद सदानी, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक सुशील कोठारी, अजय सिंगी, नरेंद्र कोटडिया, प्राचार्य डॉ. मधु पी चौधरी, दिनेश प्रताप सिंह सहित युगांतर परिवार ने बड़ी संख्या में विद्यार्थियों से इस आयोजन में सहभागिता दर्ज कर इस बहुआयामी आयोजन को यादगार बनाने का आह्वान किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news