राजनांदगांव

देखें VIDEO : कांग्रेस के पक्ष में वोटिंग कराने पैसा लेकर पहुंचा युवक गिरफ्तार
26-Apr-2024 2:23 PM
देखें VIDEO : कांग्रेस के पक्ष में वोटिंग कराने पैसा लेकर पहुंचा युवक गिरफ्तार

 डोंगरगढ़ पुलिस-एफएसटी टीम ने भिलाई के युवक को पकड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 26 अप्रैल। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में वोटिंग कराने के लिए पैसा लेकर पहुंचे एक युवक को डोंगरगढ़ पुलिस और एफएसटी की टीम ने दो मामलों में कार्रवाई करते नगद राशि जब्त की।

पुलिस का दावा है कि आरोपी कांग्रेस के पक्ष में वोटिंग कराने के लिए उक्त रकम को बांटने के लिए पहुंचा था। दोनों मामलों में पुलिस ने एक लाख 73 हजार 287 रुपए जब्त किए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक पहला मामले में नाकेबंदी के दौरान डोंगरगढ़ के शिवाजी होटल के पास एक मोटर साइकिल की जांच की गई। जिसमें सोनूराम साहू के पास से 6 लिफाफा पाया गया। लिफाफा में 10-10 हजार रुपए के कुल 60 हजार रुपए पुलिस को मिला। पुलिस को पूछताछ में सोनूराम साहू और उसके साथ बैठे बिसंभर ने उक्त रकम को कांग्रेस के पक्ष में वोट देने के एवज में वितरित करने  का विधिवत बयान दिया है।

इधर, एक दूसरे मामले में भिलाई नेहरू नगर के रहने वाले लोकेन्द्र सिंह को लक्जरी कार से रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया है। उक्त युवक के पास से पुलिस को जांच के दौरान 1 लाख 13 हजार 287 रुपए मिले। पुलिस का कहना है कि इस रकम को गिरफ्तार युवक द्वारा कांग्रेस पार्टी के बूथ कार्यकर्ताओं को वितरित करने की जानकारी दी गई। दोनों मामले को आयकर विभाग को सौंप दिया गया है।

पुलिस ने मामले को अग्रिम कार्रवाई के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय को सौंपा दिया है। इस संबंध में डोंगरगढ़ एसडीओपी आशीष कुंजाम ने बताया कि दोनों प्रकरण की जांच की जा रही है।  जांच के पश्चात उचित कार्रवाई की जाएगी।

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news