राजनांदगांव

झाडफ़ूंक से पैर दर्द दूर करने के नाम पर दंपत्ति से डेढ़ लाख की ठगी
18-Nov-2022 12:32 PM
झाडफ़ूंक से पैर दर्द दूर करने के नाम पर दंपत्ति से डेढ़ लाख की ठगी

9 आरोपियों में एक निलंबित पुलिसकर्मी
‘छत्तीसगढ़’  संवाददाता
राजनांदगांव, 18 नवंबर।
झाडफ़ूंक के जरिये पैर दर्द की समस्या से जूझ रहे एक दंपत्ति को इलाज के नाम पर डेढ़ लाख ऐंठने का मामला सामने आया है। पुलिस ने झाडफ़ूंक के नाम पर डेढ़ लाख रुपए की ठगी करने के आरोप में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक सस्पेंड पुलिसकर्मी भी शामिल है।

एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने पत्रकारवार्ता में बताया कि चिखली पुलिस में इस मामले की शिकायत हुई थी। जिसमें प्रार्थी की पत्नी के पैर में समस्या थी। पैर दर्द से परेशान पत्नी को छुटकारा दिलाने की कोशिश कर रहे प्रार्थी को किसी ने आयुर्वेदिक दवाई से इलाज करने वाले ग्राम बोरी के ज्ञानू सिंह की जानकारी दी। दंपत्ति ने ज्ञानू सिंह से संपर्क किया और उसने बस्तर से उपचार के लिए एक विशेष तौर पर बैगा बुलाने के नाम पर रकम खर्च करने को कहा।

दर्द से परेशान दंपत्ति फौरन इसके लिए राजी हो गई और बारी-बारी से उससे 26 हजार रुपए ऐंठ लिए। इसके बाद ज्ञानू सिंह  ने इलाज के लिए 14 नवंबर को एक बैगा को बुलाया, जहां पहले से ही कुछ लोग मौजूद थे। इसी दौरान दो लोगों ने स्वयं को पुलिसकर्मी बताकर दंपत्ति को जमकर डराया-धमकाया और सभी एकजुट हो गए। उसके पास मौजूद 25 हजार रुपए को छीनकर 5 लाख रुपए की मांग करने लगे। आरोपियों के दबाव में आकर दंपत्ति ने एक रिश्तेदार से एक लाख रुपए उधार लेकर उन्हें दिए। इसके बावजूद उनका मन नहीं भरा और दंपत्ति से सोने की अंगूठी छीन ली तथा जल्द ही शेष रकम की व्यवस्था करने को कहा। पुलिस में शिकायत आने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें एक पुलिस विभाग का निलंबित सिपाही भी शामिल है।

बताया जा रहा है कि निलंबित सिपाही की पहचान नहीं हुई है। प्रार्थी के जरिये जल्द ही आरोपियों की विशेष रूप से पहचान कराई जाएगी। पीडि़त दंपत्ति ने  यह भी आरोप लगाया कि रुपए नहीं देने की सूरत में आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने  घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के राजेश गोड़ 19 वर्ष व खन्ना ठाकुर  45 साल दोनों निवासी ग्राम टेडेसरा,  तारकेश्वर राजपूत 32 साल निवासी ग्राम टेकाहरदी,  सूरज कुमार वर्मा 24 साल निवासी डोंगरगढ़,  संतकुमार पारधी 39 साल निवासी ग्राम बोईरडीह,  चांदनी पारधी 19 साल निवासी ग्राम बोईरडीह, ज्ञानुसिंग  52 साल निवासी ग्राम बोरी, विनोद निषाद  28 साल निवासी राजीव नगर दुर्ग एवं राजेन्द्र सिंग गोड  55 साल निवासी ग्राम बोरी शामिल हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news