राजनांदगांव

सीएम ने गरीब छात्र को दिए 3 लाख
18-Nov-2022 3:10 PM
सीएम ने गरीब छात्र को दिए 3 लाख

छात्र का नीट परीक्षा के लिए चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 नवंबर।
मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी और समाजसेवी संजय जैन की पहल पर वनांचल के छात्र को पढ़ाई के लिए मुख्यमंत्री ने 3 लाख रुपए दिया। वनांचल में रहने वाला बच्चा भी शिक्षा में प्रतिभा दिखा सकता है। इसका उदाहरण औंधी क्षेत्र के सरखेड़ा ग्राम के होनहार छात्र चुमेश है। जिसने नीट में चयनित होकर एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। इस गरीब छात्र की पढ़ाई के लिए इसकी विधवा मां के पास राशि नहीं है। इस बात की सूचना मिलते ही विधायक इंद्रशाह मंडावी व समाजसेवी संजय जैन ने मुख्यमंत्री से मदद मांगी। मुख्यमंत्री ने अपनी उदारता दिखाते छात्र को 3 लाख रुपए देने की घोषणा खुज्जी विधानसभा भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान की।

ज्ञात हो कि सुदूर आदिवासी अंचल सरखेडा औंधी मानपुर ब्लॉक के चुमेश आर्य पुत्र रूखमणी बाई आर्य  को मुख्यमंत्री ने पढ़ाई के लिए 3 लाख देने की घोषणा की। चुमेश का चयन नीट परीक्षा में हुआ है। पूर्व में चुमेश का चयन प्रयास स्कूल में हुआ था। उसका पूना की कोचिंग में सलेक्शन हुआ था। आर्थिक परिस्थिति के चलते छात्र को आगे शिक्षा में तकलीफ होने की संभावना प्रतीत हो रही थी। इस बात का पता चलने के बाद विधायक श्री मंडावी एवं समाजसेवी संजय जैन ने मुख्यमंत्री से मुख्यमंत्री सहायता कोष से राशि स्वीकृति का निवेदन किया। मुख्यमंत्री ने 3 लाख रुपए देने की घोषणा की। जिसका क्षेत्र में प्रशंसा की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news