राजनांदगांव

भेंट-मुलाकात सिर्फ ढकोसला- गीता
19-Nov-2022 2:40 PM
भेंट-मुलाकात सिर्फ ढकोसला- गीता

राजनांदगांव, 19 नवंबर। मुख्यमंत्री भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत गत् दिनों खुज्जी विधानसभा के दौरे पर रहे। इस भेंट-मुलाकात कार्यक्रम पर राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने अपनी प्रतिक्रिया देते भेंट-मुलाकात को सिर्फ ढक़ोसला करार दिया है।  जिपं अध्यक्ष श्रीमती साहू ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि कांग्रेस की यह सरकार विगत चार वर्षों से प्रदेश की जनता को सिर्फ  ठगने का कार्य कर रही है। चार वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के बाद भी यह झूठी लबरी कांग्रेस सरकार अपने घोषणा पत्र के वादों को पूरी करने में पूरी तरह से असमर्थ है। हाथ में गंगाजल लेकर वायदों को पूरी करने कसम खाकर सत्ता में आने वाले कांग्रेस सरकार न ही अब तक शराबबंदी लागू की है और न ही युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है, जबसे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है। प्रदेश के किसान भी परेशान हैं।

श्रीमती साहू ने प्रधानमंत्री आवास योजना पर राज्य सरकार को घेरते कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिए जाने वाले राज्यांश की राशि को भी राज्य सरकार रोककर रखी है। जिससे प्रदेश के जरूरतमंद लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। अपने पुराने वादों को भूलकर मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता को गुमराह करते भेंट-मुलाकात कार्यक्रम कर रहे हैं।

श्रीमती साहू ने कहा कि भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पूरी तरह गलत है। भाजपा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी विपक्ष के आवाज दबाने की कोशिश है। भाजपा के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री को उनके वादों को याद दिलाने की कोशिश कर रहे हैं, तो उन्हें बेवजह डरा-धमकाकर थानों में बिठा दिया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news