राजनांदगांव

पेंडिंग शिकायतों व अपराधों पर एसपी ने की समीक्षा
19-Nov-2022 3:00 PM
पेंडिंग शिकायतों व अपराधों पर एसपी ने की समीक्षा

निराकरण करने अफसरों को निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 नवंबर।
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई एसपी अंकिता शर्मा ने जिले के पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर थानों के समस्त अपराधों, शिकायतों, मर्ग, गुम इंसान के त्वरित निकाल हेतु थानावार प्रत्येक केस पर गंभीरता से चर्चा एवं समीक्षा की गई। साथ ही अधिकारियों को विधिवत निराकरण करने के सख्त निर्देश दिए।

मिली जानकारी के अनुसार एसपी अंकिता शर्मा द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़, लालचंद मोहले,  पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गंडई  प्रशांत खांडे की उपस्थिति में जिले के समस्त थाना प्रभारियों की समीक्षा बैठक लेकर थानों के समस्त अपराधों, शिकायतों, मर्ग, गुम इंसान के त्वरित निकाल हेतु थानावार  प्रत्येक केस पर गंभीरता से चर्चा एवं समीक्षा किया गया। साथ ही अधीनस्थ अधिकारियों को  विधिवत  निराकरण के लिए सख्त निर्देश दिए गए। साथ ही विशेष तौर पर  अवैध शराब, जुआ सट्टा एवं किसी भी प्रकार का अन्य मादक पदार्थों का विक्रय एवं अवैध धान परिवहन पर कड़ाई से कार्रवाई करने हिदायत दी गई।

बैठक में कहा गया कि जिले एवं राज्य स्तर पर चलाए जा रहे मुहिम हमारी बेटी-हमर मान, चलित थाना, सामुदायिक पुलिसिंग तथा नगर एवं ग्रामीण इलाकों में सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से अपराधों पर निगरानी एवं नियंत्रण के लिए निर्देश दिया गया।  बैठक पश्चात गातापार थाना प्रभारी जितेन्द्र डहेरिया द्वारा संचालित यूथ क्लब मुड़ीपार के  पुलिस भर्ती, वायु सेना भर्ती, नेवी भर्ती, पैरामिलिट्री भर्ती इत्यादि हेतु  नि:शुल्क चलाए जा रहे  प्रशिक्षण शिविर के प्रतिभागियों में से अखिलेश साहू का भारतीय नेवी में  चयन होने पर क्लब बालक-बालिकाएं स्वस्फूर्त एसपी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने पुलिस कार्यालय पहुंचे। एसपी ने उनका उत्साहवर्धन कर चयनित अभ्यर्थी को मोमेन्टो प्रदान कर प्रोत्साहित किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news