राजनांदगांव

सुदृढ़ निर्णय से आयरन लेडी के रूप में मिली पहचान- कुलबीर
20-Nov-2022 4:02 PM
सुदृढ़ निर्णय से आयरन लेडी के रूप में मिली पहचान- कुलबीर

 इंदिरा की मनाई जयंती, संगोष्ठी सभा में योगदानों को किया याद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 20 नवंबर।
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की जयंती पर शनिवार को कांग्रेस भवन में संगोष्ठी सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान स्व. गांधी के व्यक्तित्व व जीवनी पर प्रकाश डाला। संगोष्ठी सभा छत्तीसगढ़ शासन के अंत्यावसायी विकास निगम अध्यक्ष धनेश पाटिला के मुख्य आतिथ्य में कांग्रेस भवन में आयोजित हुआ।

शहर जिला कांग्रेस महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने संगोष्ठी सभा का संचालन करते बताया कि शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर संगोष्ठी सभा की शुरूआत की। संगोष्ठी सभा को मुख्य अतिथि श्री पाटिला ने संबोधित किया। 

संगोष्ठी सभा में शहर अध्यक्ष श्री छाबड़ा ने स्व. गांधी को नमन करते कहा कि उनके बताएं मार्गों पर चलकर ही देश में एकता और भाईचारा कायम रह सकती है। स्वतंत्र भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री का गौरव इंदिरा गांधी को जाता है। श्रीमती गांधी ने ही सर्वप्रथम महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया था, जब भारत-पाकिस्तान का युद्ध हुआ तो पूरा विश्व भारत के खिलाफ  खड़े हो गए, वहां पर इंदिरा ने अपनी पूरी क्षमता के साथ बातें रखी और पूरा विश्व भारत को मानने लगा कि भारत किसी से कम नहीं। इंदिराजी ने गरीबों के उत्थान के लिए अनेकों योजनाएं चलाई। जिसमें आवास योजनाए रोजगार योजनाए बच्चों के पढ़ाई व बड़े-बड़े उद्योग लगाकर देश को विकसित देशों में शुमार की। 

आगे कहा कि सुदृढ़ निर्णय से आयरन लेडी के रूप में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को पहचान मिली और उनके अहम फैसलों से विकास की दिशा में देश बढ़ा।

संगोष्ठी सभा को श्रीकिशन खंडेलवाल, रमेश डाकलिया, कुतबुद्दीन सोलंकी, आफताब आलम, आसिफ अली, सूर्यकांत जैन, प्रमोद बागड़ी ने संबोधित किया। 

संगोष्ठी सभा में हेमा देशमुख, झम्मन देवांगन, मनीष साहू, प्रभात गुप्ता, विष्णु सिन्हा, पोषण यादव सहित कांग्रेसजन मौजूद थे। आभार प्रदर्शन शारदा तिवारी ने जताया। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news