रायपुर

सुगम संगीत, काव्यपाठ में रायपुर का दबदबा
25-Nov-2022 4:43 PM
सुगम संगीत, काव्यपाठ में रायपुर का दबदबा

रायपुर, 25 नवम्बर।  छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी में आयोजित सुगम अंतरक्षेत्रीय संगीत एवं स्वरचित काव्यपाठ प्रतियोगिता में रायपुर क्षेत्र सबसे अधिक पुरस्कार जीतकर प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ टीम घोषित हुई। वहीं रायपुर सेन्ट्रल , दुर्ग, मड़वा, राजनांदगाँव ने भी अलग- अलग विधाओं के पुरूष और महिला वर्ग में पुरस्कार अपने खाते में डाले। इस अवसर पर केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव एम.एस.चौहान , परिषद के रायपुर सेन्ट्रल के अध्यक्ष के.एस.मनोठिया समेत कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

एमडी मनोज खरे ने कहा कि व्यस्तताओं के बीच प्रतिभागियों का कला के प्रति अनुराग देखकर लगता है कि हमारे भीतर जीवंतता बाकी है। तमाम नकारात्मकता के बीच यह उजला पक्ष कंपनी में रचनात्मक माहौल निर्माण करने में सहायक है। केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक उत्पादन  एन के बिजौरा ने कहा कि नई पीढ़ी के लोगों का उत्साह कंपनी के हित में है और इसे बेहतर अवसर प्रदान करना हमारा दायित्व है।
परिषद के सचिव  हेमंत सचदेवा एवं आनंद मोखरीवाले ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर विजेता घोषित किए गए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news