रायपुर

मूकबधिर दिव्यांगजनों के लिए 29 को प्लेसमेंट केम्प
27-Nov-2022 4:38 PM
मूकबधिर दिव्यांगजनों के लिए 29 को प्लेसमेंट केम्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 नवम्बर।
8 वीं से 12वीं उत्तीर्ण मूकबधिर एवं अस्थिबाधित दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 29 नवंबर को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। यह कैंप सुबह 11 से  दोपहर 3 बजे तक विशेष रोजगार कार्यालय पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर में आयोजित किया जायेगा।

उपसंचालक डॉ शशिकला अतुलकर द्वारा जानकारी दी गई की इस कैम्प में सेल्स एक्जेक्यूटिव, वेटर, हेल्पर, की भर्ती की जायेगी।इन पदों के लिए नियुक्त होने वाले अभ्यर्थियों को 6 से 12 हजार रुपए तक वेतन दिया जाएगा।इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 8 वीं, 10वीं एवं 12 वीं उत्तीर्ण मूकबधिर व अस्थिबाधित दिव्यांग अभ्यर्थी शिविर में उपस्थित हो सकते है।इसका कार्यक्षेत्र रायपुर रहेगा। इसी तरह इसी दिन एक पद साइन लैंग्वेज इंटरप्रेटर की भी भर्ती की जायेगी।इसके लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक के साथ डिप्लोमा इन एस. एल. टी के साथ अनुभवी को प्राथमिकता दी जाएगी। इस पद पर नियुक्त अभ्यर्थी को 12 से 20 हजार रुपए वेतन दिया जाएगा। इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास, रोजगार पंजीयन कार्ड, आधार कार्ड, फोटो सहित प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित हो सकते है।

ज्ञात हो आगामी 30 नवंबर को जिला परियोजना लाईलीहुड कॉलेज जोरा धरसींवा, 07 दिसंबर को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.), जनपद पंचायत तिल्दा, 21 दिसम्बर को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.), जनपद पंचायत आरंग, और 11 जनवरी 2023 को चिन्मय फाउण्डेशन अभनपुर में रोजगार सह कौशल मेला का आयोजन किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news