जान्जगीर-चाम्पा

सघन टीबी एवं कुष्ठ खोज अभियान का प्रशिक्षण
30-Nov-2022 2:59 PM
सघन टीबी एवं कुष्ठ खोज अभियान का प्रशिक्षण

जांजगीर-चाम्पा, 30 नवम्बर। टीबी एवं कुष्ठ रोग के उन्मूलन हेतु समुदाय में प्रत्येक मरीज की पहचान कर जांच एवं उपचार 01 से 21 दिसम्बर तक अभियान चलाया जाना है। स्वास्थ्य अमले द्वारा घर-घर भ्रमण कर टीबी एवं कुष्ठ के संभावित मरीजों की पहचान कर उनका जांच करना एवं धनात्मक मरीजों का उपचार किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. सिंह ने प्रशिक्षण में जानकारी दी कि प्रचार-प्रसार पर विशेष ध्यान देते हुए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी घरों में पहुंचकर गाईडलाईन के तहत सघन टीबी एवं कुष्ठ खोज अभियान क्रियान्वयन के साथ निर्धारित प्रपत्र भरेंगे साथ ही समय पर पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में जमा किया जाएगा। 

जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री उत्कर्ष तिवारी ने जानकारी दी कि सघन टीबी एवं कुष्ठ खोज अभियान अंतर्गत गाईडलाईन के तहत मितानिन, पर्यवेक्षक को मानदेय देय होगा। जिला कुष्ठ अधिकारी, सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारी, बीपीएम, बीईटीओ, एनएमए, एसटीएलएस, जिला समन्वयक, ब्लॉक समन्वयक, मितानिन कार्यक्रम, एनजीओ कुष्ठ कार्यक्रम प्रशिक्षण में उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news